-एग्जाम से एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री, बॉयोमेट्रिक लगेगी हाजिरी

BAREILLY: 18 व 19 जून को होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा फोर्स की कड़ी निगरानी में होगी। सभी 18 सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। एंट्री बायोमेट्रिक होगी। संडे को पुलिस अधिकारियों ने सभी सेंटर्स का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में एक घंटे पहले से एंट्री मिलेगी और परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले ही एंट्री बंद कर दी जाएगी। मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी पुलिस तैनात रहेगी। एडीशनल एसपी कमलेश बहादुर को नोडल अॉफिस बनाया गया है.

दो पाली में एग्जाम

एग्जाम दो पालियों में होगा, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। बरेली डिस्ट्रिक्ट में 59,424 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिसमें प्रत्येक पाली में 14856 स्टूडेंट्स एक साथ परीक्षा देंगे।

18 सेंटर पर होगा एग्जाम

बीएल इंटर नेशनल स्कूल, बरेली कॉलेज, सीबीगंज इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज, जीआईसी, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मस्कट कॉलेज, रोहिला इंटरनेशनल स्कूल, एसवी इंटर कॉलेज, एसएस कॉलेज, सिद्धि विनायक कॉलेज, ि1शवज्ञान इंटर कॉलेज

यह किए गए इंतजाम

4 जोन बनाए गए हैं

जोन के प्रभारी एसडीएम व सीओ होंगे

18 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनके प्रभारी एसएचओ होंगे

प्रत्येक सेंटर पर 1 एसआई और 4 लेडी कॉन्स्टेबल की ड्यूटी

यह साथ लेकर जाएं

-प्रवेश पत्र पर पासपोर्ट साइज का कलर फोटो चस्पा करके ले जाएं

-पैनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डीएल, पासबुक, कॉलेज का आईडी कार्ड व अन्य पहचान पत्र लेकर जाएं

-ई आधार मान्य नहीं होगा

इन पर लगी रोक

-गेट बंद होने के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

-कोई भी मोबाइल, गैजेट, कागज व अन्य न लेकर जाएं

-ज्वैलरी पहनकर जाने से बचें

-ब्लैक या ब्लू पेन से ओमर सीट भर सकते हैं, पेंसिल, स्केच व जेल पेन पर रोक

-रबड़ व व्हाइटनर से कोई भी उत्तर में बदलाव नहीं मान्य

यह ड्रेस कोड फालो करें

-हल्के कपड़े पहनकर जाएंगे, बड़े बटन, ब्रोच व फूल इत्यादि वाले कपड़े न हों

-हाई हील की सैंडल न पहने

-जूते पहनकर न जाएं

Posted By: Inextlive