यूपी रेरा ने यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया है। यही नहीं अब ट्विटर और फेसबुक के जरिये भी लोगों को बताये जाएंगे उनके अधिकार व नियम।


pankaj.awasthi@inext.co.inLUCKNOW : बिल्डर्स व प्रमोटर्स अब किसी को ठग न सकें और अगर कोई उनके झांसे में आ भी जाए तो उससे कैसे निपटा जाए, इसे लेकर यूपी रेरा ने कमर कस ली है। पब्लिक को जागरूक करने के लिये यूपी रेरा अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद लेगा। इसके तहत न सिर्फ यूट्यूब चैनल की शुरुआत की गई है बल्कि, ट्विटर व फेसबुक के जरिए भी आम लोगों को उनके अधिकार व नियम-कानून की जानकारी दी जाएगी।पब्लिक नहीं फंसेगी जाल में
यूपी रेरा के पीआरओ दीपांशु राय ने बताया कि आमतौर पर लोग नियम कानूनों की जानकारी के अभाव में जालसाज प्रमोटर्स या बिल्डर्स के जाल में फंसकर प्लॉट या फ्लैट के नाम पर अपनी जमापूंजी फंसा बैठते हैं। अपने अधिकारों की जानकारी न होने की वजह से लोग प्रमोटर व बिल्डर्स के दफ्तर के चक्कर काटते रहते हैं। इन्हीं सब दिक्कतों को देखते हुए यूपी रेरा ने पब्लिक को जागरूक करने के लिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद लेने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि यूपी रेरा ने आम लोगों को जागरूक करने के लिये यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया है। इसे https://www.youtube.com/channel/UCAeF0bOHPpzN-K9QvfA9rSQ लिंक पर क्लिक करके सब्सक्राइब किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस चैनल पर पब्लिक को जागरूक करने से संबंधित जानकारी दी जा रही है, ताकि वे फ्रॉड प्रमोटर्स व बिल्डर्स के जाल में न फंस सकें।फेसबुक व ट्विटर पर भी मिलेगी जानकारीयूट्यूब चैनल के साथ ही यूपी रेरा ने सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर व फेसबुक पर भी अपनी आमद दर्ज कराई है। लोग ट्विटर हैंडल @UPRERAofficial को फॉलो कर यूपी रेरा से मिलने वाली जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक पेज upreraofficial से जुड़कर भी जागरूक रह सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari