- 30 नवम्बर से लेकर 9 दिसम्बर तक कटक में होगी चैम्पियनशिप

BAREILLY:

वाराणसी में हुई 18 मंडलों की इंटर रीजन यूपी स्टेट चैम्पियनशिप के बाद उड़ीसा के कटक में होने वाली नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए कोचिंग कैंप के लिए 40 खिलाडि़यों ने रिपोर्ट किया। जिसके बाद बरेली स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में उनमें से 25 खिलाडि़यों का चयन किया गया। इसमें बरेली के भी 6 खिलाडि़यों का चयन हुआ। मंडे से कोच की निगरानी में इन खिलाडि़यों को नेशनल चैम्पियनशिप में खेलने और जीतने के गुर सिखाए जा रहे हैं।

26 नवम्बर तक होगी प्रैक्टिस

कोच समीम ने बताया कि चैम्पियनशिप के लिए सेलेक्ट हुए सभी खिलाडि़यों को 26 नवम्बर तक प्रैक्टिस कराई जाएगी। इसके लिए दूसरे फुटबॉल कोच इरफान को भी बुला लिया गया है। खिलाडि़यों को नेशनल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। जिससे वहां जाकर वे किसी भी सूरत में दूसरी टीम के सामने कमजोर न पड़ें।

20 प्लेयर्स का होगा चयन

फुटबॉल कोच समीम ने बताया कि नेशनल चैम्पियनशिप उड़ीसा के कटक में 30 नवम्बर से लेकर 9 दिसम्बर तक चलेगी। जिसके लिए इन 25 खिलाडि़यों में से भी 20 खिलाडि़यों को चयनित किया जाएगा। जो इस कोचिंग क्लासेज के समय में ही फाइनल कर दिया जाएगा।

बरेली के ये हैं धुरंधर

मैं 6 बार नेशनल खेल चुका हूं। मैं यही कोशिश करूंगा कि इस मैच में अच्छे से खेलूं और फाइनल जीत कर ही वापस आंऊ।

मनीश यादव, नेशनल फुटबॉल प्लेयर

मैं पिछले 6 साल से खेल रहा हूं। दो बार नेशनल भी खेल चुका हूं। मुझे आज इस बात की खुशी है कि आज मुझे तीसरी बार खुद को साबित करने का मौका मिल रहा है।

दिव्यांशु मिश्रा, नेशनल प्लेयर

मैं 2013 से खेल रहा हूं लेकिन पहली बार नेशनल के लिए सेलेक्ट हुआ हूं। इसलिए आज बहुत अच्छा लग रहा है।

विकास रॉय, प्लेयर

मैं 2014 से खेल रहा हूं और सेकंड टाइम नेशनल के लिए सेलेक्ट हुआ हूं। कोशिश करूंगा कि मेरी टीम जीत कर लौटे।

यशराज थापा, प्लेयर

कई साल से प्रैक्टिस कर रहा हूं अंडर 19 में पहली बार नेशनल खेलने के लिए सेलेक्ट हुआ हूं ।

आरिज अहमद, फुटबॉल प्लेयर

मेरे पिता किसान हैं, मैं पिछले कई साल से इसकी प्रैक्टिस कर रहा हूं आज पहली बार नेशनल के लिए सेलेक्ट हुआ हूं ।

अतुल कुमार सिंह, फुटबॉल प्लेयर

Posted By: Inextlive