दारुलशफा निवास के फ्लैट नंबर बी-137 में यूपी विधान परिषद सभापति के बेटे की हत्या की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। सभापति की पत्नी मीरा ने अपने बेटे की हत्या की बात पुलिस के सामने कबूल ली है। इससे पहले वह तरह-तरह से जांच को भटकाने की कोशिश में लगी थीं।


lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : पहले कहा जा रहा था कि विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत यादव उर्फ विवेक (22) की अज्ञात हमलावरों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। रहस्यमय हालात में बीती रात हुई इस घटना के बाद सुबह परिजन बिना सूचना दिये ही शव का अंतिम संस्कार को निकल पड़े थे। हालांकि, इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मिली और आनन-फानन रोककर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। डॉक्टर्स के पैनल ने जब रविवार देरशाम शव का पोस्टमार्टम किया तो मौत की वजह पता चलने पर हड़कंप मच गया। पीएम रिपोर्ट में उसकी मौत गला घोंटने से होना पाया गया। उसके सिर पर चोट के निशान भी पाये गए। हालांकि, मृतक अभिजीत की मां मीरा यादव आखिरी तक बेटे की मौत की वजह सीने में दर्द उठना बताती रहीं थीं। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस के सामने मीरा ने बेटी की हत्या की बात कबूल ली है।पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना


सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक, दारुलशफा के फ्लैट नंबर बी137 में एटा के एमएलसी व विधानपरिषद के सभापति रमेश यादव की दूसरी पत्नी मीरा अपने दो बेटों अभिषेक व अभिजीत उर्फ विवेक के साथ रहती थीं। मीरा ने बताया कि शनिवार रात छोटा बेटा अभिजीत दोस्तों संग बाहर गया हुआ था। देर रात वापस लौटने के बाद वह अपने कमरे में जाकर लेट गया। रविवार सुबह अभिजीत संदिग्ध हालत में मृत मिला। जिसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। मामला संदिग्ध होने पर किसी पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला विधानपरिषद सभापति से जुड़ा होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टर्स का पैनल से कराया गया। रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। अभिजीत की मौत रस्सी या तार जैसी किसी चीज से गला घोंटने से होना पाया गया। उसके सिर के पिछले हिस्से पर मौत से पहले की चोट का निशान भी पाया गया।पुलिस को पहले से था शक, परिवार के भीतर छिपा कातिलपुलिस अधिकारियों ने पहले ही यह शंका जता दी थी कि अभिजीत की मौत के बाद परिजनों ने जिस तरह इसे स्वाभाविक मौत बताया, वह बेहद हैरान कर देने वाला है। जिस तरह परिजन अंतिम संस्कार की जल्दबाजी में थे, वह साफ दर्शाता है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह से वे वाकिफ थे।

मां का बयान सुन पहले तो चुप्पी साधे रहे पुलिसकर्मीशव के अंतिम संस्कार को लेकर मचे हंगामे की सूचना पर दारुलशफा पहुंचे मीडियाकर्मियों ने जब मीरा से अभिजीत की मौत को लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पति रमेश यादव पर ताबड़तोड़ आरोपों की बारिश कर दी। मीरा ने बताया कि पति रमेश ने उन्हें कभी भी पत्नी नहीं माना। यही वजह है कि उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति पहली पत्नी प्रेमा व उनके बेटों के नाम कर दी। उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे को उसका हक दिलाने के लिये अदालत का दरवाजा खटखटायेंगी। उन्होंने पति पर आरोप लगाया कि वे उनकी हत्या करवा सकते हैं। उधर, बेटे की मौत की खबर सुनकर रमेश यादव दारुलशफा तो नहीं पहुंचे, देरशाम अंतिम संस्कार के दौरान वैकुंठधाम पहुंचे और मुखाग्नि के बाद चुपचाप लौट गए।


पुलिस ने अभिजीत की मां मीरा से शुरुआत में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अभिजीत को रात में सीने में तेज दर्द उठा था। जिस पर उन्होंने बाम लगाया था। कुछ देर बाद राहत मिलने पर अभिजीत सो गया। जिसके बाद वे भी सो गईं। रविवार सुबह जब वह उठीं तो देखा कि अभिजीत के शरीर में कोई भी हरकत नहीं हो रही। वे अभिजीत को डॉक्टर के पास ले जाने की कोशिश करने लगीं, इसी बीच अभिजीत ने दम तोड़ दिया। मीरा ने बताया कि उनका बड़ा बेटा बीती रात घर नहीं लौटा था, इसलिए उसे फोन कर बुलाया। मीरा ने बताया कि अभिजीत की मौत स्वाभाविक है, इसलिए वे लोग किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। मां का बयान सुनकर सभी पुलिस अधिकारी पहले चुप्पी साध गए।अनजान कॉल से गहराया शक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस से अंतिम संस्कार की इजाजत मिलने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिये वैकुंठ धाम के लिये चल पड़े। इसी बीच एक आला पुलिस अधिकारी के पास किसी ने फोन कर सूचना दी कि अभिजीत की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि, इसमें कोई राज है। अधिकारी ने फौरन शव का अंतिम संस्कार रोकने और पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। जिसके बाद हरकत में आई हजरतगंज पुलिस ने शव यात्रा को नेशनल पीजी कॉलेज के करीब रोक लिया और शव को कब्जे में ले लिया। बीच रास्ते शव यात्रा रोके जाने पर परिजन हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि जब अभिजीत की मौत हार्ट अटैक से हुई है तो पुलिस पोस्टमार्टम कराने पर क्यों अड़ी है। हालांकि, पुलिस ने शव को जबरन पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।मीरा ने पहले सभापति पर ही मढ़ा था आरोप, पति करा सकते हैं हत्या Posted By: Satyendra Kumar Singh