Meerut : रणजी ट्रॉफी राउंड फोर के ग्रुप बी मुकाबले में यूपी की टीम पिछड़ती नजर आ रही है. पहली पारी में तमिलनाडु को 297 रन पर समेटने के बाद यूपी के लिए दूसरा दिन मुश्किलों भरा रहा. मात्र 171 रन पर यूपी ने अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. मुकुल डागर ने जरूर 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन यूपी के पालनहार अब प्रशांत गुप्ता है. जो बेहद सधी हुई बैटिंग के साथ एक छोर संभाले हैं. मैच में पिछड़ी यूपी अब अगर पहली पारी में तीसरे दिन लीड ले लेती है तो उनके लिए ये बड़ी ही उपलब्धि होगी.


तमिलनाडु की पारी सिमटीपहले दिन के स्कोर 7 विकेट पर 258 रन से आगे बढ़ते हुए तमिलनाडु के लिए दूसरे दिन का पहला घंटा आसान नहीं रहा। दिन की शुरुआत में ही तेज गेंदबाज इम्तियाज ने अश्विन क्रिस्ट को 58 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद इम्तियाज ने शतक ठोकने वाले प्रसन्ना को भी 118 रन पर क्लीन बोल्ड करके चलता किया। तमिलनाडु की पारी का अंतिम विकेट आरपी सिंह के खाते में आया जिन्होंने सुनील सैम(05) को बोल्ड कर दिया। इसी के साथ तमिलनाडु की पारी 297 रन पर सिमट गई। इम्तियाज ने जहां चार विकेट झटके तो आरपी सिंह ने तीन, अमित ने दो और आलम ने एक विकेट लिया।मुश्किलों भरा दिन
पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी यूपी की मुश्किलें खत्म नहीं हुई। यूपी अपनी पहली पारी शुरू करने उतरी ही थी कि तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज सुनील सैम ने ओपनर तन्मय(02) को बोल्ड कर शुरुआती झटका दे दिया। इसके बाद टीम के सबसे एक्सपीरियंस बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी 13 रन के निजी स्कोर पर बालाजी की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े मुरली विजय को कैच थमाकर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे प्रशांत गुप्ता और मुकुल डागर ने पारी को संवारना शुरू किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। लेकिन शानदार बल्लेबाजी करके शतक की ओर बढ़ रहे मुकुल डागर(69) ने लेग स्पिनर श्रीनिवास की गेंद पर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर मिड ऑफ पर खड़े मुरली विजय को कैच थमा दिया। आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने उतरे लोकल हीरो परविन्दर सिंह (00) अनलकी रहे। श्रीनिवास की गेंद को मिस जज कर बैठे और बॉल ने स्टंप बिखेर दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से बस कुछ ही समय पहले आरिश आलम (23) भी एक गलत शॉट खेलकर ऑफ स्पिनर रंगराजन का शिकार हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। यूपी अभी तमिलनाडु के स्कोर से 126 रन पीछे है। प्रशांत गुप्ता 55 रन और एकलव्य द्विवेदी 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं। यूपी की जिम्मेदारी मैच के तीसरे दिन यूपी की जिम्मेदारी सबसे पहले संभलकर बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के स्कोर को जल्द ही पछाडऩे की होगी। इसके बाद यूपी तेज बल्लेबाजी करके तमिलनाडु पर लीड ले सकते हैं। इसके बाद बचे समय में उनको तमिलनाडु को जल्द समेटना होगा। स्कोर बोर्ड तमिलनाडु पहली पारी 297 पर ऑलआउट 107 ओवर


पहले दिन 258 पर 7 से आगे खेलते हुए

प्रसन्ना बो इम्तियाज 118अश्विन क्रिस्ट का आरिश बो इम्तियाज 58ओशिक श्रीनिवास नाबाद 11सुनील सैम बो आरपी सिंह 05विकेट पतन: 271-8, 288-9, 297-10यूपी गेंदबाजी बॉलर ओवर मेडन रन विकेट आरपी सिंह 25 6 64 3इम्तियाज 29 7 79 4अमित 23 9 41 2प्रशांत 2 1 2 0पीयूष 20 2 80 0 आलम 8 2 20 1यूपी पहली पारी 68 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन  मुकुल डागर का बालाजी बो श्रीनिवास 69तन्मय बो सैम 02कैफ का मुरली बो बालाजी 13प्रशांत नाबाद 55परविन्दर सिंह बो श्रीनिवास 00आलम का कार्तिक बो रंगराजन 23एकलव्य नाबाद 05विकेट पतन: 7-1, 40-2, 114-3, 123-4, 162-5तमिलनाडु गेंदबाजी बॉलर ओवर मेडन रन विकेट सैम 13 3 50 1बालाजी 12 3 30 1अश्विन क्रिस्ट 12 2 29 0रंगराजन 11 2 28 1श्रीनिवास 19 8 33 2मुकुंद 1 0 1 0

Posted By: Inextlive