-शाम चार बजे आने वाली उपासना एक्स. सुबह चार बजे आने की उम्मीद

-लिंक, मसूरी, हावड़ा, उपासना एक्स. कोहरे के कारण हुई लेट

HARIDWAR (JNN) : समूचा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में है, कोहरे का कहर भी जारी है. ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंच रही हैं. शनिवार शाम चार बजे हरिद्वार आने वाली उपासना एक्सप्रेस क्ख् घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन रविवार सुबह चार बजे तक पहुंचेगी. अप की ट्रेन लेट होने से शनिवार रात क्ख् बजे हावड़ा जाने वाली उपासना भी रविवार सुबह जाएगी. इधर लिंक, जनता, मसूरी, हावड़ा, उत्कल समेत कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची.

सात घंटे लेट पहुंची जनता

शनिवार को ट्रेन संख्या क्ख्फ्ख्7 हावड़ा-दून उपासना एक्सप्रेस क्ख् घंटे लेट चल रही है. ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने का समय शाम चार बजे निर्धारित है. रविवार सुबह चार बजे ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने का अनुमान है. अप की ट्रेन लेट होने से डाउन की क्ख्फ्ख्8 दून-हावड़ा उपासना रात बारह बजे की जगह रविवार पूर्वाह्न गंतव्य को रवाना होगी. क्ब्क्क्फ् इलाहाबाद-दून लिंक एक्सप्रेस क्क् घंटे की देरी से चल रही है. पूर्वाह्न क्क् बजे हरिद्वार आने वाली यह ट्रेन रात ग्यारह बजे तक आएगी. क्ब्ख्म्भ् वाराणसी-दून जनता एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे पहुंची. ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने का समय सुबह फ्.ब्भ् निर्धारित है.

बजते रहे हेल्प लाइन नंबर्स

क्फ्009 अप हावड़ा-दून एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से सुबह 8.ब्0 पर पहुंची. ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने का समय ब्.फ्भ् निर्धारित है. क्ब्0ब्क् अप मसूरी सुबह दस बजे पहुंची. इसका हरिद्वार पहुंचने का समय सुबह पौने छह निर्धारित है. गाड़ी संख्या भ्ब्ब्म्फ् बांदीकुई-ऋषिकेश पैसेंजर पांच घंटे की देरी से पहुंची. क्8ब्78 उत्कल दो घंटे की देरी से सुबह आठ बजे पहुंची. ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्रेनों की स्थिति जानने को पूछताछ केंद्र के फोन बजते रहे. स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेनें लेट हो रही हैं.

Posted By: Ravi Pal