Meerut: भले ही सुरेश रैना भुवनेश्वर कुमार का टीम इंडिया में चयन पक्का हो भले ही पीयूष चावला आरपी सिंह मो.कैफ ने टीम इंडिया की कैप पहनी हो लेकिन अब यूपी की रणजी टीम में शामिल होने के लिए उन्हें एक विशेष प्रक्रिया से गुजरना होगा. ऐसी प्रक्रिया जो यूपी में आम से लेकर खास हर क्रिकेटर के लिए है. खास बात ये है कि इस प्रक्रिया से चयन प्रक्रिया में होने वाला भेदभाव काफी हद तक खत्म हो जाएगा.


यूपीसीए की पंजीकरण प्रक्रिया


यूपीसीए की डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन डा। युद्धवीर सिंह ने बताया कि अब यूपी की ओर से किसी भी बोर्ड ट्राफी को खेलने के लिए खिलाड़ी को पंजीकरण कराना आवश्यक है। ये पंजीकरण आम से लेकर खास हर खिलाड़ी के लिए आवश्यक है। यानि अब सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, मो.कैफ, आरपी सिंह सहित यूपी के सारे स्टार्स प्लेयर्स समेत एक आम इच्छुक खिलाड़ी को भी फार्म की प्रक्रिया से गुजरना होगा। फार्म भरने की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो रही है और आठ फरवरी तक फार्म भरा जा सकता है। फार्म ईव्ज चौराहा स्थित आईडीबीआई बैंक में मिलेंगे जिसका शुल्क 200 रुपए होगा। जबकि देरी से जमा कराने की अंतिम तिथि 15 फरवरी होगी और 50 रुपए अधिक शुल्क देना होगा। मेरठ जोन में आने वाले मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ जिले के खिलाडिय़ों को मेरठ के इसी सेंटर से फार्म लेने होंगे। जबकि खिलाडिय़ों को फार्म गढ़ रोड पर रामपूर्णा गैस एजेंसी के निकट फ्रेंडस कम्प्यूटर एंड एकाउन्टेंसी सेंटर पर जमा कराने होंगे। टूर्नामेंट में दिखाओ दम

अब तक चयन प्रक्रिया में होने वाले तमाम भेदभाव भी खत्म हो जाएंगे। क्योंकि यूपीसीए ने अंडर-16 और अंडर-19 यूपी टीम चुनने के लिए दो दिवसीय मैचों को आधार बनाया है। यानि अब खिलाडिय़ों को ट्रायल नहीं मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा। अभी फिलहाल मैच से सेलेक्शन की प्रक्रिया इन दो ग्रुप में शुरू की जा रही है। बाद में इसे सभी ग्रुप में शामिल कर दिया जाएगा। ऐसे होंगे मुकाबले

चयन संबंधी टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए यूपीसीए ने यूपी को 12 जोन में बांटा हैं। मसलन, मेरठ जिले के इच्छुक खिलाड़ी पहले फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इसके बाद जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित कराए जाएंगे। चुने गए खिलाडिय़ों के बीच टीम बनाकर मैच कराए जाएंगे। जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मेरठ जिले की टीम में शामिल होंगे। इसके बाद यही खिलाड़ी मेरठ मंडल के टूर्नामेंट में भाग लेंगे और मेरठ की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। फिर इस मंडल टीम में से जोन की टीम के लिए खिलाड़ी चयनित होंगे। इसके बाद यूपी के 12 जोन को चार हिस्सा में बांटा गया है। यानि एक हिस्से में तीन जोन की टीम शामिल होंगी। जिसके बाद तीन जोन की टीमों के बीच मुकाबले होंगे और प्रत्येक ग्रुप में से टॉप दो टीम क्वार्टर फाइनल में एंट्री करेंगी। जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। सभी मुकाबले दो दिवसीय होंगे। इसमें प्रत्येक टीम को 90 ओवर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मिलेंगे। नतीजा नहीं निकलने पर पहली पारी में लीड के आधार पर नतीजा निकलेगा। ये रहेगा फार्मेट पंजीकरण कराने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को दो हिस्सों में फार्म भरने होंगे। यानि एक फार्म की फोटो कॉपी कराकर भी फार्म भरना होगा। दोनों फार्म एक ही सेंटर पर जमा कराने होंगे। फार्म का एक हिस्सा एमडीसीए और एक हिस्सा यूपीसीए के पास जाएगा। आवेदक यूपीसीए की वेबसाइट 222.ह्वश्चष्ड्ड.ष्श.द्बठ्ठ पर लॉग इन कर मॉडल आवेदन पत्र देखकर फार्म भर सकते हैं। ज्यादा मुश्किल नहीं मुख्य रूप से इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने वाले डा। युद्धवीर सिंह ने बताया कि ये प्रक्रिया से सेलेक्शन में सुधार हो पाएगा। अगर कोई खिलाड़ी बोर्ड ट्राफी खेलकर अच्छा प्रदर्शन कर चुका है और खराब फार्म के कारण मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया या फिर किसी भी खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उसकी टीम बाहर हो गई तो भी उस खिलाड़ी पर नजर रखी जाएगी और उसे आगे टीम में जगह भी दी जाएगी। ये हैं जरूरी बातें - यूपीसीए की टीम का हिस्सा बनने के लिए पंजीकरण आवश्यक- पंजीकरण शुल्क 200 रूपए- पंजीकरण आरंभ 21 जनवरी - पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 फरवरी
- देरी शुल्क 50 रूपए व अंतिम तिथि 15 फरवरी - मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ जिले के खिलाड़ी मेरठ से भरेंगे फार्म। फार्म के साथ सिर्फ यही मान्य - जन्म प्रमाण पत्र में हाईस्कूल प्रमाण पत्र या नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र- निवास स्थान प्रमाण पत्र में राशन कार्ड, ड्राइविंग, लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड ही मान्य - प्रमाण पत्र पत्रों के साथ आवेदन फार्म दो प्रतियों में जमा करें- आवेदन फार्म ईव्ज चौराहा स्थित आईडीबीआई बैंक से मिलेंगे- आवेदन फार्म गढ़ रोड रामपूर्णा गैस के निकट फ्रेंडस कम्प्यूटर एंड एकाउंटेंसी सेंटर में होंगे जमा

Posted By: Inextlive