Meerut : देश की अधिकतर हर एसोसिएशन जूनियर स्तर पर डेज क्रिकेट आर्गनाइज करा रही है. लेकिन यूपीसीए अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दे सका है. अपने समय के यूपी के सबसे सफल बल्लेबाज और यूपी रणजी टीम के बैटिंग कोच रिजवान शमशाद ने डेज क्रिकेट को यूपी की जरूरत बताया है.


होनी चाहिए डेज क्रिकेट क्रिकेट का स्वरूप बदल है, लेकिन अभी भी डेज क्रिकेट सर्वोपरि है। यहां पर खिलाड़ी की एकाग्रता देखी जाती है। यूपी में अब डेज क्रिकेट की शुरुआत हो जानी चाहिए। जूनियर स्तर पर इसे अनिवार्य कर देना चाहिए। साथ ही लीग भी आयोजित होनी चाहिए। इससे सीनियर स्तर पर कई अच्छे बल्लेबाज यूपी से निकल सकते हैं। टेस्ट में बनना है बेस्ट रिजवान ने कहा कि यूपी की ओर से वनडे क्रिकेट में कई अच्छे खिलाड़ी निकले हैं, लेकिन जूनियर स्तर पर डेज क्रिकेट होगा तो कई टेस्ट के प्रोमेसिंग बैट्समैन यूपी प्रोड्यूज कर सकता है। खो भी जाते हैं खिलाड़ी
यूपी में फटाफट क्रिकेट पर अधिक ध्यान दिया जाता है। कई खिलाड़ी अच्छे डिटर्मिनेशन और एकाग्रता के साथ खेलते भी हैं, लेकिन फटाफट क्रिकेट अधिक होने से उनका टेलेंट भी उसी ओर झुक जाता है और कई अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद खो भी जाते हैं।

Posted By: Inextlive