Kanpur: यूपीसीए का अपना स्टेडियम होता तो कानपुराइट्स व आसपास के लाखों क्रिकेट फैन्स के लिए एक अदद अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए तरसना नहीं पड़ता. यही वजह है कि बीसीसीआई की टेक्निकल कमेटी की टीम ने बुधवार को काफी भी काफी नखरे दिखाए और कई छोटी-छोटी खामियां निकालकर कुछ साफ इंडिकेशन नहीं दिया. हालांकि यूपीसीए के पदाधिकारियों का अपना मत है. उनका कहना हैकि जल्द ही एसोसिएशन आईसीसी स्टैंडर्ड के हिसाब से अपना खुद का स्टेडियम बनवाने की तैयारी में है. तब बीसीसीआई के पदाधिकारी मैच एलॉट करने में ना-नुकुर नहीं कर सकेंगे. वो बात अलग है कि स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने काफी वक्त भी गंवा दिया जिस कारण न तो ग्रीन पार्क का ही सही ढंग से मेंटीनेंस हो सका और ना ही एसोसिएशन का खुद का स्टेडियम बनकर तैयार हो सका. नतीजतन कानपुर को दो-दो अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा. खैर कहां बनने जा रहा है यूपीसीए का अपना क्रिकेट स्टेडियम और यह प्रोजेक्ट किस लेवल पर है. जानिए आई नेक्स्ट की इस खास रिपोर्ट में-

 

 

यूपीसीए का अपना स्टेडियम होता तो कानपुराइट्स व आसपास के लाखों क्रिकेट फैन्स के लिए एक अदद अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए तरसना नहीं पड़ता। यही वजह है कि बीसीसीआई की टेक्निकल कमेटी की टीम ने बुधवार को काफी भी काफी नखरे दिखाए और कई छोटी-छोटी खामियां निकालकर कुछ साफ इंडिकेशन नहीं दिया। हालांकि, यूपीसीए के पदाधिकारियों का अपना मत है। उनका कहना हैकि जल्द ही एसोसिएशन आईसीसी स्टैंडर्ड के हिसाब से अपना खुद का स्टेडियम बनवाने की तैयारी में है। तब बीसीसीआई के पदाधिकारी मैच एलॉट करने में ना-नुकुर नहीं कर सकेंगे। वो बात अलग है कि स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने काफी वक्त भी गंवा दिया, जिस कारण न तो ग्रीन पार्क का ही सही ढंग से मेंटीनेंस हो सका और ना ही एसोसिएशन का खुद का स्टेडियम बनकर तैयार हो सका। नतीजतन, कानपुर को दो-दो अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा। खैर, कहां बनने जा रहा है यूपीसीए का अपना क्रिकेट स्टेडियम और यह प्रोजेक्ट किस लेवल पर है। जानिए आई नेक्स्ट की इस खास रिपोर्ट में-  

सोनिक में बनेगा स्टेडियम - 

यूपीसीए का अपना स्टेडियम सोनिक में बनना तय हुआ है। बाई ट्रेन कानपुर से सोनिक 28 किमी जबकि बाई रोड करीब 31.2 किमी की दूरी पर है। मीडिया कोऑर्डिनेटर अहमद अली खान तालिब के अनुसार ग्रीन पार्क का एरिया करीब 35 एकड़ है। जबकि सोनिक में बनने वाला स्टेडियम इससे ज्यादा जमीन पर बनवाने की योजना है। इसीलिए अभी ग्राम समाज की थोड़ी और जमीन खरीदी जानी है। यह जमीन सोनिक स्थित सोमानी इंडस्ट्रीज के आसपास की है. 

करीब 300 करोड़ का बजट 

फिलहाल, यूपीसीए ने स्टेडियम की लागत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्टेडियम को जिस अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से बनाये जाने की योजना है, उस हिसाब से करीब 300 करोड़ के आसपास की लागत आना तय है. 

6 महीनों में काम शुरू 

एसोसिएशन के महामंत्री जेबी सक्सेना का कहना है कि स्टेडियम का निर्माण कार्य करीब 6 महीनों के अंदर-अंदर काम शुरू करवाये जाने की योजना है। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। वहीं यूपीसीए के मीडिया कोऑर्डिनेटर तालिब के अनुसार निर्माण करवाने से पहले 13 विभागों की एनओसी ली जानी है। इसमें जिला प्रशासन, वन विभाग, फायर, विद्युत सुरक्षा आदि विभाग शामिल हैं। इसमें जिला प्रशासन से धारा-143 के तहत लैंडयूज का कनवर्जन और दाखिल-खारिज करवाने की प्रक्रिया सबसे अहम होती है। हमें तो बीसीसीआई से फंडिंग होनी है, इसलिए एक बार काम शुरू होने के बाद बजट की कोई समस्या नहीं आएगी. 

मैच फीस से हो रहा मेंटीनेंस 

में वनडे और टेस्ट मैच के लिए यूपीसीए की ओर से जिला प्रोत्साहन समिति में बाकायदा फीस जमा की जाती है। वनडे मैच के लिए एक करोड़ जबकि टेस्ट मैच के लिए 50 लाख रूपए की धनराशि फिक्स है। समिति का अध्यक्ष डीएम होता है। ग्रीन पार्क का मेंटीनेंस इसी धनराशि से होता है। इस वक्त भी स्टेडियम का मेंटीनेंस इसी रकम से करवाया जा रहा है। यूपीसीए ऑफिसर्स के अनुसार जब एसोसिएशन का अपना स्टेडियम होगा तो मैच फीस का झंझट ही नहीं रहेगा और ग्राउंड का डेली बेसिस पर मेंटीनेंस करवाया जाएगा. 

इंडिया में 5वां 

जिस लेवल का अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम यूपीसीए सोनिक के पास बनवा रहा है। इंडिया में अब तक ऐसे स्टेडियम सिर्फ 4 शहरों में ही है। यूपीसीए के पदाधिकारी जेबी सक्सेना के मुताबिक हैदराबाद, रांची, अहमदाबाद के अलावा मुंबई के जीवाजी पाटिल स्टेडियम में ही उस लेवल की फैसिलिटीज हैं. 

वेरी-वेरी स्पेशल 

यूपीसीए पदाधिकारियों के अनुसार नये स्टेडियम में अवेलेबल फैसिलिटीज बेहद खास होंगी। एक नजर उन सुविधाओं पर - 

- स्वीमिंग पूल 

- मसाज पार्लर 

- जिम 

- मॉर्डन ड्रेसिंग रूम कम जिमनेजियम 

- कांफ्रेंस हॉल 

- मीडिया रूम 

- मेडिटेशन सेंटर 

वीआईपी स्टैंड 

- मैच रेफरी रूम 

- थर्ड अंपायर रूम 

(नोट : सभी सुविधाएं आईसीसी की मौजूदा गाइडलाइंस के हिसाब से.) 

 

 

Posted By: Inextlive