पहले चरण में साढ़े छह हजार ने छोड़ दी थी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग दूसरे चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। विज्ञापन संख्या 47 के तहत लिखित परीक्षा निर्धारित तिथि 05 जनवरी को कराई जाएगी। इसमें करीब 17500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह जानकारी आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 01 बजे के बीच होगा। परीक्षा के लिए प्रयागराज में करीब 30 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे।

06 विषयों का होगा एग्जाम

वंदना त्रिपाठी ने बताया कि दूसरे चरण की परीक्षा का एडमिट कार्ड भी बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा और तैयारियों की बावत आयोग की बैठक में एप्रुवल भी लिया जाएगा। 05 जनवरी को हिन्दी, अर्थशास्त्र, उर्दू, रसायन विज्ञान, इतिहास एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा करवाई जाएगी। बता दें कि इससे पहले आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को किया था। इस दिन विज्ञापन संख्या 46 के वाणिज्य विषय एवं विज्ञापन संख्या 47 के 23 विषयों की लिखित परीक्षा करवाई गई।

2016 की है भर्ती

पहले चरण की परीक्षा में आयोग को जोरदार झटका लगा था। इसमें कुल 15,144 परीक्षार्थियों में केवल 8581 ही परीक्षा में शामिल हुए। 6563 ने परीक्षा छोड़ दी। बता दें कि यह भर्ती प्रदेश के अशासकीय डिग्री कॉलेजेस के लिए निकाली गई है। विज्ञापन संख्या 47 के तहत प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में 35 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त1150 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू की गई थी। जुलाई 2016 में 50 हजार परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे।

पहले चरण की परीक्षा के लिए जिले में 27 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। अभी दूसरे और तीसरे चरण में भी परीक्षा का आयोजन होना बाकी है। दूसरे चरण का एडमिट कार्ड आने वाला है।

वंदना त्रिपाठी, सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग

Posted By: Inextlive