GORAKHPUR : गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास तरंग क्रासिंग पर लगी भाजपा की होर्डिग्स को उतारने पर बवाल मच गया है। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव इस मामले में एक शिकायत गोरखपुर लोकसभा के प्रेक्षक से की थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि होर्डिग्स में हिंदुस्तान की जगह पर हिंदुस्थान लिखकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश हो रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सैटर्डे को पुलिस ने होर्डिग्स को उतरवा दिया। भाजपा के चुनाव संयोजक शीतल पांडेय ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के दबाव में होर्डिग्स को उतारा गया। तीन मई को प्रशासनिक अनुमति के बाद ही होर्डिंग्स को लगाया गया था। इस इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव वर्मा ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय प्रभारी इंजीनियर पीके मल्ल को भेजे गए आदेश में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट का हवाला दिया है।

Posted By: Inextlive