Allahabad : स्टूडेंट्स को न एडमिशन डेट निकल जाने की टेंशन हो और न स्टडी मैटेरियल लेने का फिक्र. सारी फैसिलिटी उन्हें घर बैठे इजली प्रोवाइड हो सके जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई कर सकें. कुछ ऐसी ही मंसा है उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी की. तभी तो यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन न्यू सेशन से स्टूडेंट्स को एक साथ कई फैसिलिटी प्रोवाइड कराने जा रहा है. एक्सप्रेस पार्सल सर्विस इन डिफरेंट फैसिलिटीज में से एक होगी.

घर तक जाएगा स्टडी मैटेरियल

एडमिशन लेने के बाद स्टूडेंट्स को स्टडी मैटेरियल के लिए दोबारा स्टडी सेंटर तक न आना पड़े, इसके लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने एक्सप्रेस पार्सल सर्विस शुरू करने का डिसीजन लिया है। पोस्टल डिपार्टमेंट की हेल्प से इस सर्विस के थ्रू स्टूडेंट्स का स्टडी मैटेरियल उनके घर तक पहुंच जाएगा। वह भी एडमिशन के ठीक एक सप्ताह के भीतर। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इस सर्विस को शुरू करने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट के साथ बाकायदा टाईअप फाइनल कर लिया है।
ये facility भी मिलेगी

एक्सप्रेस पार्सल सर्विस के अलावा यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने न्यू सेशन से नॉन स्टॉप एडमिशन फैसिलिटी, काउंसिलिंग सेल और क्लासेज की फैसिलिटी प्रोवाइड कराने के साथ नया एसाइनमेंट कांसेप्ट लागू करने का डिसीजन लिया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। एके बख्शी के मुताबिक नॉन स्टॉप एडमिशन फैसिलिटी के थ्रू स्टूडेंट्स कभी भी, कहीं भी और कैसे भी एडमिशन ले सकेंगे। काउंसिलिंग सेल के थ्रू वह घर बैठे एसाइनमेंट व एग्जाम डेट जैसे अन्य इंफॉर्मेशन पा सकेंगे। इसके अलावा इच्छुक कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग क्लास की फैसिलिटी भी प्रोवाइड कराई जाएगी।

नकलचियों की शामत

यूनिवर्सिटी की नई प्लानिंग पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को जहां राहत देगा वहीं उन स्टूडेंट्स के लिए शामत भरी होगी, जो नकल के दम पर एग्जाम पास करने की फिराक में होते हैं। दरअसल न्यू सेशन से सभी कोर्सेज के लिए एसाइनमेंट का कम से कम पांच सेट तैयार कराया जाएगा। जिससे स्टूडेंट एक दूसरे के एसाइनमेंट से नकल न कर सकें और न ही पुराने एसाइनमेंट का सहारा ले सकें। इसके अलावा यूनिवर्सिटी का एनुअल एग्जाम भी पूर्व में घोषित किए गए एकेडमिक कलेंडर के मुताबिक होगा, जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई का भी एक फिक्स टाइम ही मिलेगा।

New session में new centre

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन नए सेशन से दो नए सेंटर खोलने जा रहा है। वीसी के मुताबिक पूरे स्टेट को पांच रीजन में बांटा गया है। इन पांचों रीजन में अभी तक कुल 456 सेंटर खोले जा चुके हैं। नए सेशन में नोएडा और झांसी के रूप में दो नए रीजन बनाए जाएंगे। फिलहाल इन रीजन में अभी एक-एक सेंटर खोला जाएगा। जरूरत के मुताबिक बाद में सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Co-ordinaters को दी गई training

अभी हाल में यूनिवर्सिटी में ऑर्गनाइज वर्कशॉप में सभी सेंटर कोऑर्डिनेटर्स को यूनिवर्सिटी की प्लानिंग से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया गया कि यूनिवर्सिटी की हायर बॉडी एक्जीक्यूटिव काउंसिल से अप्रूवल लेने के बाद ये सभी प्लानिंग न्यू सेशन से लागू कर दी जाएगी। बता दें यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन जल्द ही काउंसिल की मीटिंग बुलाने की तैयारी में है।

Fact file

No। of region: 5
No। of centre: 456
No। of subjects: 96
No। of students: 50000 per session

Posted By: Inextlive