एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का पेपर लीक कराने वाले से लिया था कमीशन

एसटीएफ ने लोकसेवा आयोग स्थित आवास से किया गिरफ्तार, भेजी गई जेल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कमीशन के चक्कर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक को गुरुवार को जेल जाना पड़ गया. एलटी ग्रेड परीक्षा का पेपर लीक करने वाले ने परीक्षा नियंत्रक के भ्रष्टाचार की पोल खोली थी. इसके बाद सक्रिय हुई एसटीएफ ने गुरुवार को लोक सेवा आयोग प्रिमाइस से ही एग्जामिनेशन कंट्रोलर को हिरासत में ले गया. यहां से ले जाकर उन्हें वाराणसी की कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

सुबह से ही डट गयी थी पुलिस

दो दिन पहले वाराणसी में पेपर साल्वर, पेपर ली करने वाले के साथ परीक्षा देने वाले 50 छात्रों से सौदा करने वालों का डिटेल एसटीएफ के हाथ लग गयी थी. इसके बाद बुधवार के एसटीएफ लोक सेवा आयोग पहुंच गयी. पूरे दिन पूछताछ चली. गुरुवार सुबह से ही एसटीएफ टीम लगातार लोकसेवा आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी रही. दोपहर से पहले ही साक्ष्यों के आधार पर परीक्षा नियंत्रक को हिरासत में ले लिया गया. दो घंटे तक पूछताछ के बाद टीम उन्हें वाराणसी ले गयी और विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत में पेश किया. परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया.

मिले हैं कई साक्ष्य

एसटीएफ द्वारा परीक्षा नियंत्रक के लैपटॉप और मोबाइल की भी गहराई से जांच की गई

इसमें कौशिक और परीक्षा नियंत्रक के बीच कई बार बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं.

इसके जरिए पेपर लीक से जुड़े कई साक्ष्य मिलने की भी बात की जा रही है.

एसटीएफ वाराणसी टीम ने मंगलवार को कोलकाता निवासी कौशिक कुमार को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था.

पूछताछ में पता चला था कि वह ब्लेसिंग सिक्योर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है.

इस प्रिंटिंग प्रेस में सरकारी व गैर सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की गोपनीय छपाई होती है.

मालिक ही पेपर लीक करने का मुख्य सरगना निकला.

पैसे देने भी आया था कौशिक

एसटीएफ को यह भी पता चला कि 26 मई 2019 को कौशिक आयोग कैंपस में अंजू कटियार के आवास पर गया और 10 लाख रुपए भी दिये थे. तब उसे अंजू ने पीसीएस का पेपर प्रिंट करने के लिए दिया और बताया था कि मेंस परीक्षा का पेपर है. इसके बाद मंगलवार की रात एसटीएफ वाराणसी प्रयागराज पहुंची और रात में ही परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार से पूछताछ शुरू करते हुए जांच शुरू कर दी.

महत्वपूर्ण तथ्य

एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिक कुमार व परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग अंजू कटियार समेत नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है

पेपर आउट होने का लाभ उठाने वाले अभ्यर्थियों के भी दर्ज किए है बयान

परीक्षा से एक दिन पहले करीब 50 अभ्यर्थियों को हल प्रश्नपत्र कराया गया था उपलब्ध

दो घंटे के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया था हल प्रश्नपत्र

कई फोन नम्बर के सहारे अभ्यर्थियों की तलाश में जुटी है एसटीएफ

Posted By: Vijay Pandey