यूपीपीएससी की पीसीएस मेंस 2017 परीक्षा शुरू

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इलाहाबाद द्वारा पीसीएस मेंस 2017 की शुरूआत मंडे से हो गई। पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र तथा दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। पहली पाली में हिस्ट्री के अत्यधिक सवाल पूछे गए। करेंट अफेयर्स और यूपी स्पेशल से भी ज्यादा संख्या में सवाल पूछे गए। पीसीएस मेंस परीक्षा में शामिल कमलानगर निवासी चितरंजन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में जॉगर्फी के सवाल नहीं पूछे गए। जनगणना से जुड़े सवाल आसान रहे।

बदल रहा है परीक्षाओं का ट्रेंड

मम्फोर्डगंज निवासी मनोज उपाध्याय ने बताया कि दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा में इंडियन पालिटी से ज्यादा सवाल पूछे गए। इसमें मैथ, इकोनामिक्स और स्टेटिस्टिक्स के सवाल टफ रहे। साइंस के सवाल औसत रहे। रिजनिंग न के बराबर पूछा गया। मनोज उपाध्याय ने कहा कि आयोग की परीक्षाओं का ट्रेंड बदल रहा है। मंडे को परीक्षा में जैसा पेपर आया, वह ट्रेडिशनल पैटर्न से हटकर रहा।

आज हिन्दी और निबंध की परीक्षा

- सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने के बाद यूपीपीएससी ने तीसरी बार पीसीएस मेंस 2017 की डेट घोषित की थी।

- यह परीक्षा 18 जून से 06 जुलाई के मध्य इलाहाबाद एवं लखनऊ जनपद में होगी।

- परीक्षा दो पालियों में सुबह 09:30 से दोपहर 12:30 एवं दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे के मध्य करवाई जाएगी।

- पहले दिन सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह 09:30 से 11:30 एवं सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 02:30 से 04:30 बजे के करवाई गई।

- 19 जून को सामान्य हिन्दी प्रथम सत्र एवं निबंध द्वितीय सत्र की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

पीसीएस 2017 से जुड़े तथ्य

------------------

- इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपीपीएससी की ओर से 17 मई को होने वाली पीसीएस (मुख्य) परीक्षा को टाल दिया गया था।

- पहले प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी करने में लेटलतीफी हुई थी।

- 17 मार्च को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव कर इसे 17 मई किया गया था।

- यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री 2017 का परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया था।

- प्रारम्भिक परीक्षा 24 सितम्बर 2017 को हुयी थी।

- 21 जिलों में करवायी गयी थी परीक्षा।

- परीक्षा में 677 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 14,032 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।

- प्री परीक्षा में कुल 4,55,297 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

- इसमें से 2,46,654 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

Posted By: Inextlive