यूपीएससी ने जारी किया 2019 की परीक्षाओं का कैलेंडर

ALLAHABAD: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन नई दिल्ली ने मंडे को साल 2019 में होने वाली सभी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया। यह भी बताया कि इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कब से कब तक स्वीकार किए जाएंगे? खास बात यह है कि यूपीएससी ने अगले साल की परीक्षाओं का कैलेंडर जून 2018 में ही जारी कर दिया। इससे परीक्षार्थियों के पास मौका होगा कि वे इन परीक्षाओं की तैयारी समय रहते कर सकें।

साल 2019 की परीक्षाएं

- इंजीनियरिंग सर्विसेस प्री एग्जाम 2019- 06 जनवरी

- सीडीएस एग्जाम वन- 03 फरवरी

- एनडीए एंड एनए एग्जाम वन- 21 अप्रैल

- सिविल सर्विसेस प्री एग्जाम- 02 जून

- आईईएस/आईएसएस एग्जाम- 28 जून से

- इंजीनियरिंग सर्विसेस मेंस एग्जाम- 30 जून

- कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस- 21 जुलाई

- सेंट्रल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्सेस- 18 अगस्त

- सीडीएस एग्जाम टू- 08 सितम्बर

- सिविल सर्विसेस मेंस एग्जाम- 20 सितम्बर से

- एनडीए एंड एनए एग्जाम टू- 17 नवम्बर

Posted By: Inextlive