मुंबई के ठाणे डिस्ट्रिक्ट में एक उर्दू डेली न्यूरजपेपर की एडीटर शिरीन दलवी को फ्रांस की सटायरिकल वकेली मैगजीन शार्ली एब्दो के कंट्रोवर्शियल कार्टूनों को रीप्रिंट करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया. हालांकि उन्हें उसी दिन ठाणे की कोर्ट से जमानत मिल गई.


खबर मिली है कि मुंबई पुलिस ने वेडनेस डे को उर्दू न्यूजपेपर की एडिटर शिरीन दलवी को अरेस्ट कर लिया. शिरीन पर आरोप है कि उन्होंने फ्रेंच मैगजीन चार्ली एब्दो में छपे पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून को रीप्रिंट किया. शिरीन को ठाणे कोर्ट में वेडनेस डे को ही पेश किया गया जहां से उन्हें बेल मिल गयी. एक इंग्लिरश डेली में छपी इस खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि 15  दिन पहले शिरीन दलवी के अगेंस्ट कंप्लेन रजिस्टर कराई गई थी. शिरीन उर्दू अखबार अवधनामा की एडिटर हैं. चार्ली एब्दो में छपे पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून को शिरीन के अखबार ने रीप्रिंट किया. उनके खिलाफ मामला आईपीसी के सेक्शंस के अंडर फाइल किया गया.
चार दिन पहले ही नेशनल उलेमा काउंसिल के मेंबर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के साथ मुंबरा पुलिस स्टेशन पहुंच गए थे और सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर को शिकायत की कॉपी दी. पुलिस ने बताया कि काउंसिल के मेंबर्स ने धमकी भी दी कि अगर न्यूज डेली के एडिटर को अरेस्ट नहीं किया गया तो पुलिस स्टेशन के बाहर वो प्रोटेस्ट करेंगे. पुलिस ने कंफर्म किया की उन्होंने शिरीन को वेडनेस डे को गिरफ्तार किया और उन्हें ठाणे कोर्ट में पेश किया. उन्हें उसी दिन बेल पर रिहा कर दिया गया है. कई रीडर्स ने भी मुंबई और ठाणे में इस अखबार में शार्ली एब्दो के कार्टूनों को छापने पर शिकायत की थी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth