ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में हर विषय की अपनी अलग महत्ता रही, लेकिन सबसे खास रहा भाषा विषयों के बीच हुई टक्कर। इसमें संस्कृत और हिन्दी जैसे विषयों पर उर्दू भारी पड़ी। हाईस्कूल में उर्दू का रिजल्ट 81.71 प्रतिशत रहा। हिन्दी का 77.26 प्रतिशत, जबकि संस्कृत में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 52.66 प्रतिशत रहा।

इंटर में भी उर्दू भाषा की धूम

इंटरमीडिएट में भी उर्दू ही टॉपर रही। रिजल्ट 91.15 प्रतिशत रहा। संस्कृत में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 90.62 और हिन्दी में 79.99 प्रतिशत रहा। अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में छात्र संख्या बेहद कम रही।

इंटरमीडिएट

भाषा रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स अपीयर्ड स्टूडेंट्स पास पासिंग प्रतिशत

उर्दू 45996 42833 39043 91.15

हिन्दी 971368 890931 712662 79.99

संस्कृत 249051 228586 144753 63.33

हाईस्कूल

भाषा रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स अपीयर्ड स्टूडेंट्स पास पासिंग प्रतिशत

उर्दू 84917 82706 67578 81.71

हिन्दी 3640656 3433027 2652445 77.26

संस्कृत 417656 402553 211972 52.66

Posted By: Inextlive