अमेरिका ने 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले चुनाव में लश्कर-ए-तैयबा एलईटी के उम्मीदवारों की भागीदारी पर चिंता जताई है। इसके साथ ही पाकिस्तान में चुनाव शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो इसके लिए यूरोपीय संघ ने भी सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उम्मीदवारों की पाकिस्तान चुनाव में भागीदारी पर अमेरिका ने चिंता जताई है। इसके साथ यूरोपीय संघ (ईयू) ने भी पाकिस्तान से चुनावों के लिए सुरक्षित स्थितियों को सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, 'हमने चुनाव में एलईटी-संबद्ध व्यक्तियों की भागीदारी सहित एलईटी के बारे में पाकिस्तानी सरकार को बार-बार अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं।' इसके साथ ही विदेश विभाग ने लश्कर से संबंधों के कारण मिल्ली मुस्लिम लीग का रजिस्ट्रेशन रद किए जाने का भी हवाला दिया है।
प्रशासन इसके लिए जरूरी कदम उठाएगा
बता दे कि यूरोपीय संघ ने भी इस्लामाबाद से पूरे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने है कि उन्हें उम्मीद है कि  पाकिस्तानी सरकार और प्रशासन इसके लिए जरूरी कदम उठाएगा। बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग की चार सदस्यीय पीठ ने कुछ दिनों पहले गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को एक राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत करने से इनकार कर दिया था। पीठ ने अपने फैसले में कहा था कि यह पार्टी आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख सईद की विचारधारा पर चलती है।
अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) के बैनर तले चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार
अब इस पार्टी के करीब 200 उम्मीदवार पाकिस्तान में एक अन्य दल अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। इसी बात पर अमेरिका ने चिंता जताई है। बता दें कि मियां एहसान बारी के नेतृत्व वाली एएटी पार्टी की पहचान पाकिस्तान में थोड़ी कम है। यह चुनाव आयोग के मान्यता प्राप्त दलों की सूची में 10वें स्थान पर है। इसे 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के लिए 'कुर्सी' चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के अपने बयान से पलते ट्रंप, कहा गलतफहमी के चलते हुआ ऐसा

ट्रंप के बदले सुर, कहा उत्तर कोरिया आराम से करे परमाणु नष्ट कोई जल्दबाजी नहीं

Posted By: Mukul Kumar