अमेरिका के एक जज ने व्हाइट हाउस को सीएनएन के पत्रकार के प्रेस पास को लौटाने का आदेश दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार के पास को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया था।

वाशिंगटन  (रॉयटर्स)।  एक अमेरिकी न्यायाधीश ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस को सीएनएन संवाददाता जिम अकोस्टा के प्रेस पास को अस्थायी रूप से फिर बहाल करने का निर्देश दिया है। बता दें कि पिछले हफ्ते 7 नवंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गर्मागर्म बहस के बाद उनके प्रवेश पत्र को निरस्त कर दिया गया था। पास रद मामले को चुनौती देने वाले सीएनएन के मुकदमे की सुनवाई कर रहे यू.एस. जिला न्यायाधीश टिमोथी केली ने कहा कि नेटवर्क का मामला जब तक लंबित है, तब तक अकोस्टा के प्रवेश पत्र को बहाल किया जाना चाहिए।
व्हाइट हाउस ने स्वीकार किया फैसला
अदालत के फैसले को व्हाइट हाउस ने स्वीकार किया, प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अपने एक बयान में कहा कि अकोस्टा के प्रेस पास अस्थायी रूप से बहाल कर दिए जाएंगे। सुनवाई के बाद अकोस्टा ने संवाददाताओं से कहा, 'चलो काम पर वापस लौटते हैं।' हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अदालत के इस फैसले से खुश नजर नहीं आये, उन्होंने शुक्रवार को कहा कि लोगों को ठीक तरह से पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर वे नियमों और रेगुलेशंस का पालन नहीं करेंगे तो हम फिर अदालत जायेंगे और जीतेंगे।'
सीएनएन ने किया धन्यवाद
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, 'हम आगे से सही और व्यवस्थित प्रेस कान्फ्रेंस के लिए रूल और रेगुलेशन को अधिक मजबूत करेंगे।' इसके अलावा सीएनएन ने अपने बयान में कहा, 'हम उन सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने सीएनएन के अलावा स्वतंत्र, मजबूत और सभी निष्पक्ष अमेरिकी प्रेस का समर्थन किया।’ बता दें कि अकोस्टा ने सात नवंबर को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बार बार एक ही सवाल पूछकर ट्रंप को नाराज कर दिया था। ट्रंप ने पोडियम से ही अकोस्टा को एक गंदा शख्स कहा था।

कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग से अब तक 56 लोगों की मौत, 130 अभी भी लापता

फ्लाइट में पैसेंजर विंडो सीट पर बैठने की कर रहा था जिद, एयर होस्टेस ने खोज निकाला अनोखा तरीका

Posted By: Mukul Kumar