अमरीका ने भारत को तीन प्राचीन मूर्तियां लौटा दीं हैं. ये वो मूर्तियां थीं जिन्हें आर्ट डीलर तस्करी कर अमरीका ले गए थे.


अमरीकी प्रशासन ने भारतीय राजनयिक से जुड़े मुद्दे पर एक महीने की तनातनी के बाद यह क़दम उठाया है.हालांकि न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्यिक दूत ज्ञानेश्वर मूले इन दोनों घटनाओं के बीच किसी आपसी संबंध से इनकार किया है.कला बाज़ार की दुनिया में इन तीनों मूर्तियों की क़ीमत क़रीब 15 लाख अमरीकी डॉलर आंकी गई है.वापस लौटाईं गईं मूर्तियां 11वीं और 12वीं शताब्दी की बताई जा रही हैं और इसे भारतीय मंदिरों से चुराया गया था.अमरीकी प्रशासन ने यह क़दम भारत के विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद के उस बयान के बाद उठाया है जिसमें उन्होंने भारत- अमरीका के बीच किसी तनाव से इनकार किया था.

Posted By: Subhesh Sharma