अमरीका में आए चक्रवाती तूफ़ान से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों अन्य के घायल होने की आशंका है.


तूफ़ान से इलिनॉय, इंडियाना और केंटकी राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.  तूफ़ानग्रस्त इलाकों में घरों के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं.अनुमान के मुताबिक तूफ़ान से 5.3 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं.प्रभावित इलाकों में 111 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और यह पूरब की ओर बढ़ रहा है.न्यूयार्क में बीबीसी संवाददाता निक ब्रायंट के अनुसार  चक्रवाती तूफ़ान के कैलेंडर में नवंबर का महीना ख़ास होता है.इस महीने आने वाले तूफ़ान आमतौर पर तबाही मचाने वाले होते हैं.राष्ट्रीय मौसम सेवा ने मध्य अमरीका में सबसे अधिक तबाही की चेतावनी दी है.इलिनॉय के गवर्नर पैट क्विन ने लोगों को मौसम विभाग के अलर्ट पर ध्यान देने और घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.इस बीच, अमरीकी फुटबॉल फैन्स को शिकागो के मध्य स्थित एक स्टेडियम से बाहर किया गया है.

Posted By: Subhesh Sharma