दुबई में यूएई के खिलाफ अमेरिका आज पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान में उतरेगी। इसी के साथ अमेरिका टी-20 मैच खेलने वाला 28वां देश बन जाएगा। आइए जानें पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच किन दो टीमों के बीच हुआ था।

कानपुर। 15 मार्च को दुबई की आईसीसी एकेडमी में अमेरिकी क्रिकेट टीम अपना पहला टी-20 मैच खेलने उतरेगी। ये मैच अमेरिका बनाम यूएई के बीच खेला जाएगा। बता दें इस साल जनवरी में आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट को एसोसिएट मेंबर का दर्जा दिया था। इसी के साथ यूएसए की टीम टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाली 28वीं टीम बन जाएगी।
14 साल पुराना है टी-20 इतिहास
टी-20 इंटरनेशनल मैच का इतिहास करीब डेढ़ दशक पुराना है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पहला टी-20 मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी 2005 को ऑकलैंड में खेला गया था। जिसमें कंगारुओं को 44 रन से जीत मिली थी।

1751: 1st report of a cricket match in USA
1844: 1st ever international match in any sport 🇺🇸 v 🇨🇦
1913: Philadelphia hosts final first-class match in USA for 90 years
1932: Donald Bradman tours USA
2004: USA play 1st ODI Matches v 🇦🇺+🇳🇿
2019: USA play 1st T20 Internationals v 🇦🇪 pic.twitter.com/Bp0VRB6LX3

— USA Cricket (@usacricket) March 14, 2019


अब तक 752 मैच खेले जा चुके
पिछले 14 सालों में 28 टीमों ने मिलकर कुल 752 मैच खेले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 142 मैच पाकिस्तान ने खेले। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसके खाते में 118 मैच हैं।

इन टीमों ने खेला है टी-20 इंटरनेशनल मैच -

 

टीममैच
अफगानिस्तान71
ऑस्ट्रेलिया116
बहरीन4
बांग्लादेश85
बरमूडा3
कनाडा19
इंग्लैंड108
हांगकांग24
भारत115
आयरलैंड75
केन्या29
कुवैत4
मालदीव4
नेपाल15
नीदरलैंड53
न्यूजीलैंड118
ओमान20
पाकिस्तान142
पापुआ न्यू गिनी9
कतर5
सउदी अरब5
स्काॅटलैंड53
साउथ अफ्रीका110
श्रीलंका111
यूएई30
वेस्टइंडीज110
जिंबाब्वे62
आज ही खेला गया था पहला टेस्ट, जानें किसने फेंकी थी पहली गेंद

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari