कहने को तो ब्रिटेन एक बहुत ही ताकतवर और हाई क्‍लास की कंट्री की कैटेगरी में आता है. लेकिन ब्रिटेन की जरा सी लापरवाही उसे भारी पड़ गई. क्‍या यह सच में खोया है या फिर चुराया गया है? आइये पढ़ते हैं पूरी खबर....


ब्रिटिश एयरवेज की लापरवाहीप्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां का सरोद ब्रिटेन में गुम हो गया है. उस्ताद का आरोप है कि दो दिन से ब्रिटिश एयरवेज ने उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. उस्ताद के मुताबिक वो अपनी पत्नी के साथ 21 मई को लंदन गए थे और वहीं जब उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज को सरोज रखने को दिया तो एयरलाइंस ने उसे कहीं गुम कर दिया. ब्रिटिश एयरवेज ने इस ख्ाबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि वो सरोद को ढ़ूढ़ने की पूरी कोशिश करेंगे. 45 साल पुराना है सरोद  
उस्ताद ने कहा कि ये सरोद पिछले 45 सालों से मेरे पास है और मेरे  लिए बेहद खास है. मैं रात भर सोया नहीं हूं. मुझे इसका काफी दुख हो रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरे घर का कोई सदस्य बिछड़ गया है. उन्होंने बताया कि एयापोर्ट पर एक स्पेशल काउंटर पर मैंनें सरोद दिया. 28 तारीख का जब हम दिल्ल्ी लैंड किये तो यहां हमारा सरोद नहीं मिला . हम फर्स्ट क्लास पैसेंजर हैं तो हमारी हालत ये है तो बाकियों की क्या होगी. उन्होंने कहा कि आप सभी मेरी मदद कीजिए. वो सरोद बेशकीमती है उसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती.

Posted By: Satyendra Kumar Singh