उत्तर प्रदेश के 24 पीसीएस आईएएस बने. अब नई दिल्ली में डीपीसी में लगी मुहर


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: सूबे के 24 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस कैडर में प्रोन्नत करने की मंजूरी मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित विभागीय प्रोन्नति समिति में की गयी. चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद इन अफसरों को आईएएस कैडर में प्रोन्नत करने का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा जिसके बाद उनको नई जगह पोस्टिंग दी जाएगी. डीपीसी में मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय, राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल व विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ल ने हिस्सा लिया.75 नाम भेजे गये थे
सूबे में रिक्त चल रहे 25 आईएएस अफसरों के पदों पर डीपीसी के लिए वर्ष 1997 से 2000 बैच के 75 अफसरों को नाम प्रस्तावित किया गया था. वरिष्ठता के आधार पर इनमें से 24 अफसरों को आईएएस कैडर में प्रोन्नत किए जाने की सहमति मिल गयी है. सूत्रों की मानें तो जिन अफसरों को प्रोन्नत करने की मंजूरी दी गयी है उनमें सूचना निदेशक शिशिर, विशेष सचिव मुख्यमंत्री शुभ्रांत शुक्ल, मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफीसर विशाल भारद्वाज के अलावा प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार, देवी शरण उपाध्याय, डॉ. चंद्रभूषण, बृजराज सिंह यादव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह सेकंड, महेंद्र वर्मा, हरीश चंद्र, राहुल सिंह, अनीता वर्मा सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. विजय कुमार, उमेश नारायण सिंह, राकेश वर्मा, अच्छे लाल सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह सचान, डॉ. कंचन शरण, रघुवीर व वंदना वर्मा शामिल हैं.

Posted By: Kushal Mishra