i exclusive

इन विषयों में एनसीईआरटी

हाईस्कूल

सामाजिक विज्ञान

इंटरमीडिएट

इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र

-यूपी बोर्ड के प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मुहर

-नए सत्र से छह नए विषयों में भी लागू होगा एनसीईआरटी पैटर्न

prakashmani.tripathi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की ओर से नए सत्र से छह नए विषयों में एनसीईआरटी पैटर्न लागू करने पर वर्क शुरू हो गया है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिस पर मुहर लग गई है। अब बोर्ड अधिकारियों ने इन नए विषयों में एनसीईआरटी पैटर्न लागू करने के लिए प्रॉसेस शुरू कर दिया है।

हाईस्कूल में एक व इंटर में पांच

यूपी बोर्ड की ओर से छह नए विषयों में एनसीईआरटी लागू करने की प्रक्रिया में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विषय शामिल किए गए हैं। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान व इंटरमीडिएट में पांच विषयों इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र को शामिल किया गया है। इन विषयों की एनसीईआरटी पैटर्न की किताबें नए सत्र से लागू होगी।

इसलिए हो गया था जरूरी

गौरतलब है कि मौजूदा सत्र से ही यूपी बोर्ड ने पढ़ाई का स्तर बढ़ाने तथा यूपी बोर्ड के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां सही ढंग से कराने को लेकर एनसीईआरटी पैटर्न को लागू किया था। जिससे अन्य बोर्ड के बच्चों की तर्ज पर यूपी बोर्ड के बच्चे भी तैयारी कर सकें।

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में एनसीईआरटी पैटर्न को फॉलो किया जाता है। ऐसे में समय के साथ बदलाव जरूरी है।

-नीना श्रीवास्तव,

सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive