अवकाश प्राप्त जनपद न्यायाधीश को दी जाएगी जांच की जिम्मेदारी

सुबह 08:21 बजे वाट्सएप पर आंसर की जारी करने का है आरोप

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (उशिसे) में विज्ञापन संख्या 47 के तहत 12 जनवरी को हुई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के पेपर आउट के विरोध में अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग पहुंचकर प्रदर्शन किया।

दोबारा परीक्षा की मांग

अभ्यर्थियों की मांग थी कि आयोग परीक्षा कैंसिल कर दोबारा परीक्षा का आयोजन करे। अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की और अपनी बात रखकर उन्हें तथ्यों से अवगत करवाया। प्रदर्शन में शामिल अनूप सिंह, रोहित केशरवानी, उत्कर्ष, परवेज आलम, विवेक उपाध्याय, सुनील साहनी आदि ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद उशिसे आयोग ने परीक्षा से पूर्व सामान्य अध्ययन के पेपर से संबंधित सवालों के वायरल प्रकरण की जांच कराने का निर्णय लिया है। आयोग अध्यक्ष प्रो। ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने सोमवार को ही दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से कहा था कि वे इस मामले में उचित कदम उठाएंगे।

दो चरणों की आएगी आंसर की

आयोग में बुधवार को बैठक हुई। इसमें तय किया गया है कि प्रकरण की जांच अवकाश प्राप्त जनपद न्यायाधीश स्तर के न्यायिक अधिकारी से कराई जाएगी। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी की ओर से बुधवार शाम आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि प्रथम चरण में 15 दिसम्बर 2018 और दूसरे चरण में 05 जनवरी 2019 को हुई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी। इसमें जांच की कारवाई के चलते 12 जनवरी को हुई परीक्षा की आंसर की के बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि यह आएगी या नहीं। बैठक में यह भी तय किया गया है कि प्राचार्य पदों के लिए विज्ञापित 284 पदों के विज्ञापन में 06 नवीन पदों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए निदेशक उच्च शिक्षा से अनुरोध किया जाएगा। फिर पुनर्विज्ञापन किया जाएगा।

ये है घटनाक्रम

----------

- 12 जनवरी को हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का पर्चा आउट होने के बाद परीक्षार्थियों ने आयोग में ज्ञापन दिया है।

- इसमें कहा है कि सभी विषयों के लिए हुई सामान्य अध्ययन की परीक्षा में पूछे गए 30 सवालों की आंसर की बनाकर एक अभ्यर्थी ने 12 जनवरी को वायरल किया।

- यह आंसर की सुबह 08:21 बजे ही वाट्सएप पर वायरल कर दी गई थी।

- इसमें 01 से लेकर 30 सवालों के आंसर सीरियल से लिखे गए हैं।

- ठीक ऐसा ही आरोप एजुकेशन विषय की परीक्षा को लेकर भी है।

- दावा है कि जिस अभ्यर्थी ने पेपर की आंसर की बनाकर वायरल की। उसने रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज, एएन के मुखर्जी रोड प्रयागराज में परीक्षा दी है।

- तीसरे चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 06 विषय भूगोल, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, वाणिज्य एवं गणित विषय के लिए करवाई गई।

- इसमें विषय के प्रश्न पत्रों में 70 सवाल पूछे गए थे।

- परीक्षा का आयोजन प्रयागराज के 34 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया।

- इसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 17,196 थी। इसमें से 9989 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।

- परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 01 बजे के बीच था।

Posted By: Inextlive