-सेकेंड उत्तराखंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया

-शॉर्ट फिल्म में श्यामली-एक प्रथा फिल्म को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड दिया

DEHRADUN : संडे को नगर निगम के ऑडिटोरियम में सेकेंड उत्तराखंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। उत्तराखंड फिल्म दर्शन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में क्ख् नेशनल व तीन इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म को शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड हासिल करने वाली शॉर्ट फिल्म में श्यामली-एक प्रथा फिल्म को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा माफीनामा को सेकेंड बेस्ट फिल्म, बेटर फिलिंग को थर्ड बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया।

ट्रोटो-प्रिफ्रेंस को खिताब दिया गया

इसी प्रकार से संजीवन नाथ को बेस्ट डायरेक्टर, राहुल पंडित को बेस्ट स्टोरी, श्रीधर भट्ट को बेस्ट सिनेमोटोग्राफी, जयराम को बेस्ट एडिटिंग, मंजीत को बेस्ट एडिटिंग, सुरेंद्र सिंह सोधी को बेस्ट म्यूजिक से सम्मानित किया गया। इसी बार से विदेश आई तीन शॉर्ट फिल्मों में लव एट फ‌र्स्ट साइट को बेस्ट फॉरेन फिल्म, एल-पिंटोर सोमब्रास को सेकेंड बेस्ट और बेस्ट थर्ड के लिए ट्रोटो-प्रिफ्रेंस को खिताब दिया गया।

फ् विदेशी फिल्मों को भी सम्मान

कुल फिल्म सेकेंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में म्8 फिल्म आई, जिसमें ज्यूरी के स्क्रीनिंग के बाद क्ख् इंडियन व फ् विदेशी फिल्मों को सम्मान दिया गया। ज्यूरी के तौर पर डा। आरके वर्मा, जयदो भट्टाचार्य व मोहित कुमार, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में वॉलीवुड सिंगर सोनिया आनंद, बॉलीवुड एक्टर कुनाल शमशेर मल्लाह व फिल्म फेस्टिवल मैनेजर के तौर पर देवाशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive