देहरादून

उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी (यूसीसीसी) ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय टीम की अगुआई अनुभवी क्रिकेटर रजत भाटिया करेंगे। बीसीसीआई का घरेलू कैलेंडर विजय हजारे ट्रॉफी के साथ शुरू हो रहा है। बीसीसीआई से संबद्ध टूर्नामेंट में उत्तराखंड पहली बार पदार्पण करने जा रहा है। संचालन को बनी प्रशासकों की समिति ने उत्तराखंड में क्रिकेट संचालन को कंसेंसस कमेटी का गठन कर प्रदेश के खिलाडि़यों के राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के रास्ते खोल दिए थे। यूसीसीसी के संयोजक प्रो। रत्नाकर शेट्टी ने विजय हजारे ट्रॉफी की टीम के चयन-ट्रायल के लिए सीएयू के प्रभारी सचिव महिम वर्मा को समन्वयक बनाकर दून में चयन प्रक्रिया कराई। 27 से 30 अगस्त तक चली प्रक्रिया में 25 खिलाडि़यों का चयन कैंप के लिए किया गया। इनमें तीन गेस्ट प्लेयर भी शामिल रहे। बीसीसीआइ से आए मुख्य कोच भास्कर पिल्लई व ट्रेनर प्रशांत पुजारा ने खिलाडि़यों की फिटनेस, स्किल्स को परखा। हालांकि, बारिश के कारण ज्यादातर प्रैक्टिस सेशन अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के इंडोर सुविधा में ही चली। सप्ताहभर चले कैंप के बाद शनिवार को प्रो। रत्नाकर शेट्टी के निर्देश पर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। विजय हजारे ट्रॉफी में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड टीम रविवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके बाद दिल्ली से दोपहर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी। टूर्नामेंट में उत्तराखंड का पहला मैच आनंद गुजरात में बिहार के साथ होगा। इस दौरान वरिष्ठ कोच मनोज रावत, अमित पांडे, दिनेश शर्मा, महिम वर्मा, रवि नेगी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive