-ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू हुए गवर्नर सत्यपाल मलिक

॥नर््ढ्ढक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: वैशाली के ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण करने के बाद गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि भगवान बुद्ध और महावीर की धरती पर आकर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। यह काफी भव्य और दिव्य भूमि है। यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। सीएम नीतीश कुमार से बात कर इसके विकास के लिए प्रयास करेंगे। गवर्नर शनिवार सुबह 10.20 बजे वैशाली पहुंचे थे।

ई-रिक्शा से पहुंचे स्तूप परिसर

बुद्ध सम्यक स्मृति संग्रहालय परिसर में डीएम राजीव रौशन, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और वट थाई मंदिर के पुजारी डॉ। पीसी चंद्राश्री ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे ई-रिक्शा से रेलिक स्तूप परिसर पहुंचे और पवित्र घंटा तथा उस स्थल को देखा जहां भगवान बुद्ध का पवित्र अस्थिकलश मिला था। इसके बाद वे विश्व शांति स्तूप देखने पहुंचे। यहां भगवान बुद्ध की मूर्ति के समक्ष डॉ। पीसी चंद्र ने पूजा-अर्चना कराई। विश्व शांति स्तूप का भ्रमण करने के बाद वे कोल्हुआ पहुंचे और अशोक स्तंभ का काफी देर तक भ्रमण किया। यहां मुजफ्फरपुर के डीएम मो। सोहेल और एसएसपी हरप्रीत कौर ने स्वागत किया। इसके बाद प्राकृत जैन शोध संस्थान होते हुए जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोकुंड पहुंचे।

Posted By: Inextlive