फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के कथित प्रेम प्रसंग की ख़बरों के बीच उनकी संगिनी वालेरी त्रिएरवील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


उसके कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने 'आराम और कुछ परीक्षणों के लिए' भर्ती कराया गया है.वालेरी के प्रवक्ता ने बताया है कि ओलांद की अविवाहित साथी को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसी दिन 'क्लोज़र' नाम की पत्रिका ने ओलांद के कथित प्रेम प्रसंग को उजागर किया.ओलांद ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि वे गोपनीय तरीके से एलिसी पैलेस के पास अभिनेत्री जूली गाये से मिलने गए थे.'निजता के अधिकार पर हमला'त्रिएरवील के दफ्तर की तरफ से समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.शुक्रवार को क्लोज़र पत्रिका ने ओलांद और गाये के बीच कथित प्रेम प्रसंग को लेकर एक सात पन्नों का लेख छापा.इसमें फोटो के माध्यम से दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गाये से मिलने आया है जिसे राष्ट्रपति ओलांद बताया गया है.


जिस व्यक्ति को राष्ट्रपति बताया गया है उसने हेलमेट पहना हुआ था और वो एक स्कूटर से गाये की इमारत के पास आया और गया.

ओलांद ने इस रिपोर्ट को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है जिसे उन्होंने 'निजता के अधिकार' पर हमला बताया है, हालांकि उन्होंने आरोप से किसी तरह इनकार नहीं किया.संवाददाताओं का कहना है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति मंगलवार को देश की अर्थव्यवस्था में आ रही शिथिलता को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं, लेकिन अब इस पर प्रेम प्रंसग का साया रहने की आशंका है.सर्वेक्षणों के नतीजों के मुताबिक ओलांद देश के सबसे अलोकप्रिय राष्ट्रपति बनते जा रहे हैं. गुरुवार को आए सर्वेक्षणों के नतीजों के अनुसार सिर्फ 25 प्रतिशत फ्रांसीसी लोगों को ही उनमें विश्वास है.फ्रांसीसी मीडिया पर निजता को लेकर कड़े कानून लागू होते हैं लेकिन हाल के वर्षों में सार्जनजिक जीवन से जुड़े लोगों की गोपनीयता की परंपरा टूटती दिख रही है.वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति राजनेताओं की निजी जिंदगी पर रिपोर्टिंग के हक में नहीं दिखते हैं.

Posted By: Subhesh Sharma