- 5 विदेशी सहित 27 टूरिस्ट्स ने पहले दिन किया वैली ऑफ फ्लावर्स का दीदार

जोशीमठ (चमोली) : व‌र्ल्ड हैरिटेज वैली ऑफ फ्लावर्स टूरिस्ट के लिए खोल दी गई है. पहले दिन 27 टूरिस्ट्स ने वैली का दीदार किया, इनमें 5 विदेशी टूरिस्ट्स भी शामिल रहे. सी लेवल से 12500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद वैली ऑफ फ्लावर्स में हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं.

500 से ज्यादा प्रजाति के फ्वावर्स

वैली ऑफ फ्लावर्स हर साल 1 जून से 31 अक्टूबर तक टूरिस्ट्स के लिए खोली जाती है, यहां 500 से ज्यादा प्रजाति के फ्लावर्स मौजूद हैं. इन दिनों यहां करीब 45 प्रजाति के फ्लावर्स देखे जा सकते हैं. 87.5 स्क्वायर किमी एरिया में फैली इस वैली को बायो-डायवर्सिटी के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यहां वाइल्ड लाइफ भी बड़ी संख्या में दिखाई देती है. वर्ष 2005 में वैली को नेस्को से व‌र्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया था. वैली में इन दिनों करीब 2 फीट बर्फ की चादर फैली है. कई जगह ग्लेशियर काटकर ट्रैक बनाया गया है. वैली में निगरानी के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा 9 ट्रैप कैमरा लगाए गए हैं.

यह है एंट्री फीस

इंडियन

प्रति व्यक्ति-150 रु.

प्रति बच्चा -75 रु.

विदेशी

प्रति व्यक्ति-600 रु.

प्रति बच्चा-300 रु.

Posted By: Ravi Pal