-कैंट स्टेशन से नई दिल्ली तक शुरू सेमी हाईस्पीड ट्रेन में पांच मार्च तक कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं

-ट्रेन के दोनों क्लास में होली बाद तक के लिए आसानी से मिल रहा कंफर्म टिकट

 

VARANASI : नई दिल्ली से बनारस तक शुरू हुई देश की पहली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में फिलहाल जर्नी के लिए कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। इस ट्रेन में ये सिचुएशन पांच मार्च तक बनी रहेगी। अब इसके दोनों ही क्लास में जर्नी करने के लिए होली पर ही कंफर्म टिकट मिल पाएगा। हालांकि होली के आसपास भी इस ट्रेन में वेटिंग टिकट ही मिल पा रहा है। ऑफिसर्स का कहना है कि जैसे जैसे होली नजदीक आती जाएगी वैसे-वैसे सीट फुल होती जाएगी।


पांच मार्च तक सीट नहीं

कैंट स्टेशन वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में पांच मार्च तक दोनों क्लास में कंफर्म टिकट अवेलेबल नहीं है। 23 फरवरी से पांच मार्च तक इस ट्रेन में एग्जिक्यूटिव व एसी चेयरकार क्लास में वेटिंग टिकट ही मिल पा रहा है। इस बीच का रिजर्वेशन कराने वालों के टिकट का कंफर्म होने की संभावना बहुत कम है।

 

आसान होगा होली का सफर

प्रेजेंट में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चल रही लगभग सभी ट्रेन्स में अप व डाउन दोनों तरफ से सीट फुल बताई जा रही है। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस में छह मार्च से होली के दिन यानी 20 मार्च तक दोनों क्लास में सीट खाली है। लेकिन एग्जिक्यूटिव क्लास में 24 मार्च व एसी चेयरकार में 23 मार्च को वेटिंग टिकट ही मिल पा रहा है। यह स्थिति अगले एक दो दिन में बदलने वाली है।

 

तो हो सकेगा लौटने का इंतजाम

 

मेट्रो सिटीज में जॉब व पढ़ाई करने वाले किसी तरह फेस्टिवल पर अपने घर पहुंच जाते हैं। लेकिन होली बीतने के बाद लौटने के लिए ट्रेन्स में कंफर्म टिकट के लिए जबरदस्त मारामारी होती है। वेटिंग टिकट तक नहीं मिल पाता है। बहुत मुश्किल से ही किसी को कंफर्म टिकट मिल पाता है। ऐसे में वंदे भारत में होली बाद वापसी के लिए ज्यादा फेयर देकर कंफर्म टिकट लिया जा सकता है। इस दौरान इस ट्रेन में अभी भी सीट खाली है।

दोनों क्लास में उपलब्ध सीट

 

डेट (मार्च) इसी सीसी

 

6 50 566

8 72 746

9 61 729

10 28 522

12 72 833

13 62 811

15 66 859

16 68 837

17 64 755

19 73 820

20 71 854

22 77 759

23 04 डब्ल्यूएल 41

24 डब्ल्यूएल 17 146

26 64 770

Posted By: Inextlive