-काशी विद्यापीठ वित्त समिति ने संविदा पर शिक्षकों व कर्मचारियों के सृजित 132 पदों को दी मंजूरी

-जुलाई से शुरू होगा पंचवर्षीय लॉ, 25000 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस तय

varanasi@inext.co.in

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने परीक्षा संबंधी कार्यो के पारिश्रमिक दरों में वृद्धि कर दी है. वहीं इसकी क्षतिपूर्ति के लिए यूनिवर्सिटी ने एग्जाम फीस में 50 परसेंट तक वृद्धि कर दी है. पारिश्रमिक का लाभ व शुल्क वृद्धि दोनों सेशन 2019-20 से प्रभावी होगा. वीसी प्रो. टीएन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई वित्त समिति की बैठक में पारिश्रमिक की नई दरें व शुल्क वृद्धि की मंजूरी मिल गई. ऐसे में नए सत्र से परीक्षा शुल्कों में 400 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही है.

कांट्रैक्ट टीचर व कर्मचारी से कार्य

मेन कैंपस, गंगापुर व एनटीपीसी कैंपस में संविदा पर अध्यापकों व कर्मचारियों के 132 नए पदों को सृजित करने की भी वित्त समिति ने स्वीकृति दे दी. कांट्रैक्ट के अध्यापकों को करीब 25000 रुपये व कर्मचारियों को करीब 11000 रुपये मासिक मानदेय निर्धारित किया गया है. शिक्षकों व कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए समिति गठित कर दी गई है. जुलाई से शुरू होने वाले पंचवर्षीय लॉ कोर्स के लिए 25000 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस को भी वित्त समिति की हरी झंडी मिल गई.

तब रूक जाएगा दुरूपयोग

मेन कैंपस के आवासों में जुलाई तक विद्युत मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि बिजली का दुरूपयोग रोका जा सके. गंगापुर कैंपस में हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, जनसंचार में पीजी कोर्स शुरू होगा. इसके अलावा नए सत्र से बीएससी-कृषि कोर्स भी प्रस्तावित है.

सृजित पदों की संख्या

परिसर शिक्षक कर्मचारी

मुख्य 29 24

गंगापुर 32 40

एनटीपीसी 03 04

योग : 64 68

--------

परीक्षा पारिश्रमिक की दरें

पद वर्तमान नई दरें

कक्ष निरीक्षक 90 120

स. केंद्राध्यक्ष 100 130

केंद्राध्यक्ष 105 145

Posted By: Vivek Srivastava