मंडुवाडीह स्टेशन के वार्ड रिमॉडलिंग वर्क के कारण किया गया परिवर्तन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रामबाग सिटी स्टेशन के रास्ते वाराणसी जाने वाली ट्रेनें गुरुवार से 13 जनवरी तक प्रयाग स्टेशन होते हुए चलाई जाएंगी। कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। मंडुआडीह स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग वर्क के लिए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

- रामबाग सिटी स्टेशन से पर डे चलने वाली मंडुवाडीह पैसेंजर 27 दिसंबर से 13 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।

- 27 जनवरी से पांच जनवरी तक मंडुवाडीह जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस और मंडुवाडीह एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन तक ही चलेंगी।

- 26 दिसंबर को रामेश्वरम से चलने वाली रामेश्वरम एक्सप्रेस इलाहाबाद जंक्शन पर रोक दी जाएगी।

- 30 दिसंबर को रामेश्वरम एक्सप्रेस इलाहाबाद से ही रामेश्वरम के लिए रवाना की जाएगी।

- 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, तीन और दस जनवरी को पूणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, पांच और 12 जनवरी को आनंद विहार से चलने वाली बलिया एक्सप्रेस व छह जनवरी को बलिया से चलने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस प्रयाग के रास्ते चलेगी।

छिवकी के रास्ते पं। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी ये ट्रेनें

- सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 2 से 12 जनवरी

- पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 से 8 जनवरी

उधना-दानापुर एक्सप्रेस 5 और 8 जनवरी

रांची-एलटीटी एक्सप्रेस 2 और 9 जनवरी

सिकंदराबाद एक्सप्रेस 4 और 13 जनवरी

दानापुर-उधना एक्सप्रेस 6 और 9 जनवरी

धनबाद-सीएसटी एक्सप्रेस 7 जनवरी

सीएसटी धनबाद एक्सप्रेस 11 जनवरी को

पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस 5 जनवरी को

पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस 8 जनवरी को

Posted By: Inextlive