- बंगलुरु में हुए ब्लास्ट के बाद आतंकी हमले के मद्देनजर शहर में अलर्ट

- न्यू ईयर पार्टी के सेलिब्रेशन पर हावी हो सकता है आतंक का साया, टेरेरिस्ट दे सकते हैं वारदात को अंजाम

- मौज-मस्ती के साथ सतर्कता है जरूरी, शक होने पर पुलिस को तत्काल करें इंफॉर्म

VARANASI : आपका न्यू ईयर सेलिब्रेशन कहीं अनहैप्पी न हो जाए। हर किसी को यह डर सता रहा है। कॉफी हाउस, रेस्तरां, होटल में सेलिब्रेशन्स बहुत सेफ नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय कह रहा है। सिडनी में कॉफी हाउस में हुए टेरेरिस्ट अटैक के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया था। इसके बावजूद बंगलुरु में रेस्तरां के बाहर बम धमाका हो गया। इसमें एक लेडीज की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना के बाद से एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया था। खासतौर पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है। लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने बनारस में खास तौर पर सिक्योरिटी के मुकम्मल इंतजाम करने का निर्देश दिया है। हमारा मकसद आपको डराना नहीं बल्कि अलर्ट करना है ताकि आपके न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कहीं आतंक ग्रहण न लगा सके।

हर जगह हो रहा आयोजन

-हर बार की तरह इस बार भी सिटी के कोने-कोने में न्यू ईयर पार्टी की तैयारी है

-सिटी के पांच हजार से अधिक रेस्तरां में होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन

-दो सौ से अधिक कॉफी हाउस फ्क् दिसम्बर की रात रहेंगे गुलजार

-तीन सौ से अधिक होटलों में देर रात तक गूंजेगा हैप्पी न्यू ईयर

-सिटी में मौजूद छोटे-बड़े क्भ्0 लॉन्स भी न्यू ईयर पार्टी के लिए बुक हो चुके हैं

-गंगा घाट के ब्भ्0 पेइंग गेस्ट हाउसेज में देशी-विदेशी मेहमान हैं जश्न मनाने की तैयारी में

-फ‌र्स्ट जनवरी ख्0क्भ् को हर खास स्थान मौज-मस्ती करने वालों से रहेगा भरा

-अपने शहर के लोगों में हजारों देशी-विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे

सावधान रहकर मनाएं जश्न

-अपनी सेफ्टी के लिए पुलिस अलर्ट है। हर खास जगहों पर जवानों की तैनाती कर दी गयी है

-मुखबिरों के जरिये संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु पर नजर रखी जा रही है

-अपनी व अपनों की सेफ्टी के लिए आपका अलर्ट रहना है जरूरी

-जहां भी पार्टी करें उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें

-पार्टी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु पर बनाएं रखें नजर

-अपने पास-पड़ोस में किसी अजनबी की मौजूदगी को अनदेखा न करें

-संदेह होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें

-घूमने-फिरने जाएं तो भी सतर्क रहें

-किसी अनहोनी के वक्त खुद संयम रखें और दूसरे को भी ऐसा करने की सलाह दें

Posted By: Inextlive