वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर 13 अप्रैल को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर कमाई की काफी फीकी शुरुआत की। सूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन और बनीता संधू की संवेदनशील प्रेम कहानी दिखाई गई है जो दर्शकों को पहले दिन तो कुछ खास पसंद नहीं आई पर जैसे जैसे समय बीत रहा है लग रहा है लोगों को ये लव स्टोरी काफी पसंद आ रही है। यहां जानें वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का तीन दिन का कलेक्शन और फर्स्ट वीकेंड परफॉर्मेंस...

ये रहा पहले दो दिन का कलेक्शन
वरुण धवन की फिल्म को पहले दिन फैंस ने अंडरस्टीमेट कर दिया पर फिल्म की कीमत लोगों को रिलीज के दो दिन बाद पता चली। दरअसल पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म कुछ अच्छा बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन नहीं कर पाई वहीं शनिवार की बात की जाए तो फिल्म ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म अक्टूबर ने शुक्रवार को 5.04 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफस कमाई की वहीं फिल्म ने शनिवार को 7.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ये कमाई फिल्म ने देश भर से केवल दो दिन में की। अगर दोनों दिन के कलेक्शन को टोटल करें तो वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर ने अब तक 12.51 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस बिजनेस कर लिया है।

#October shows a SUPER 48.21% GROWTH on Sat... Metros/plexes are clearly contributing heavily to the revenue... Should continue the upward trend on Sun... Fri 5.04 cr, Sat 7.47 cr. Total: ₹ 12.51 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2018


ये रहा फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
फिल्में अक्सर रिलीज के बाद से अच्छी कमाई करती हैं और फिर उनकी कमाई धीरे से कम होती जाती है पर वरुण धवन की फिल्म अक्टूब के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को देख कर तो लग रहा है कि फिल्म पहले कम चल रही है और जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे ज्यादा कमाई कर रही है। दरअसल ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन तो सिर्फ 5.04 करोड़ रुपये ही कमाये जब की रिलीज के अगले दिन यानी की शनिवार को फिल्म ने 7.47 करोड़ कमाये वहीं छुट्टी यानी की संडे के दिन फिल्म ने 7.74 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर की तीन दिनों की टोटल कमाई देश भर में 20.25 करोड़ रुपये रही।

#October witnessed ample growth on Sat and Sun, after a slow start on Fri morning/noon... While the trending is healthy, it’s all about maintaining the pace on weekdays now... Fri 5.04 cr, Sat 7.47 cr, Sun 7.74 cr. Total: ₹ 20.25 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2018


फिल्म की स्टोरी है एक लव स्टोरी
वरुण धवन और बनीता संधू की फिल्म अक्टूबर एक प्यारी सी लव स्टोरी है जिसमें प्यार की संवेदनशीलता को दिखाते हुए प्यार के मायने समझाने की कोशिश की गई है। फिल्म होटल इंडस्ट्री की एक कहानी है जहां दोनों एक दूसरे से मिलते हैं और दोस्त बन जाते हैं। सूजीत सरकार के निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म भले ही पहले दिन कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो पर इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की कुल लागत 35 से 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब देखना है कि अगले एक हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या करिश्मा दिखाएगी।

 

वरुण धवन की 'अक्टूबर' बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई कोई कमाल, जानें कितनी रही दो दिन की कमाई


Movie Review : वरुण धवन की 'अक्टूबर' हमारी जिंदगी से जुडी़ संवेदशील लव स्टोरी

Posted By: Vandana Sharma