एस्ट्रोलॉजी वास्तु टैरो या फेंग शुई से रिलेटेड अपने सवाल आप हमसे मेल या फिर व्हाट्स एप के थ्रू पूछ सकते हैं। हमारे एक्सपर्ट से मिलेगा आपके सवालों का जवाब।

यदि कोई व्यक्ति ऐसे घर में रह रहा है, जहां उसके जीवन में उसे बहुत तकलीफें हो रही हैं, तो क्या किसी दूसरे व्यक्ति को भी उस घर तकलीफ का सामना करना पड़ेगा? रमेश गुप्ता

हां ऐसा हो सकता है पर यह रुक भी सकता है, यदि दूसरा व्यक्ति उस घर को वास्तु की दृष्टि से सही कराए। हो सकता है कि उस घर में पहले से कोई वास्तु दोष हो जो लोगों को तकलीफ दे रहा हो।

मेरे पास इस समय जॉब के लिए दो कंपनीज के ऑफर हैं। एक मेरे मित्र के द्वारा है और दूसरा एग्रो कंपनी है। मेरे लिए किस को ज्वॉइन करना सही रहेगा? मेरी डेट ऑफ बर्थ 21.09.1980 है। कमलेश खुराना

द सन और किंग ऑफ स्वॉड्र्स के संकेत कह रहे हैं कि आप मित्र द्वारा दिए जॉब ऑफर को स्वीकार करें। एग्रो कंपनी में जॉब शुरू करने में ही कुछ दिक्कतें आएंगी।

मेरी डेट ऑफ बर्थ 23 अगस्त 1975 है। मैं जानना चाहता हूं कि जब भी में कोई बिजनेस करता हूं। तब—तब मेरा बड़ा नुकसान होता है ऐसा क्यों? मेरी मेहनत में कहीं कोई कमी नहीं रहती है। विजय खत्री

टैरो काड्र्स द स्टार, द हैंग्ड मैन का साथ आपके जीवन में संघर्ष के स्थिति दिखा रहा है, वह भी पिछले दो साल से। अब 11 दिसंबर से समय आपके पक्ष में आ रहा है। अब चाहें आप जॉब करें या बिजनेस, आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। 4 रविवार किसी जरूरतमंद को खाने-पीने की वस्तु बांटें।

मेरे जीवन में जो भी नया रिश्ता जुड़ता है, वह ज्यादा समय तक नहीं टिकता। कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है कि वह टूट जाता है। ऐसा क्यों? मेरी डेट ऑफ बर्थ 20 जुलाई 1985 है। कन्हैया मिश्र

द डेविल, डेथ और पेज ऑफ कप्स के संकेत ऐसा पिछले वर्ष फरवरी से होने का संकेत दे रहे हैं और यह 21 नवंबर तक होगा। इसके बाद का समय रिश्तों के लिए अच्छा है। इस समय आप किसी से किसी भी तरह का कोई वादा न करें। सोमवार के दिन कोई आवश्यक कार्य न करें।

प्रेम पंजवानी, टैरो कार्ड एवं वास्तु एक्सपर्ट

88085056520 पर व्हाट्स एप के थ्रू आप अपने सवाल हमें भेज सकते हैं। नाम और सिटी नेम के साथ ही यह भी बताएं कि आप अपने सवाल का जवाब एस्ट्रो, टैरो, वास्तु या फेंगशुई में से किससे चाहते हैं।

Send your queries: एस्ट्रोलॉजी, वास्तु, टैरो या फेंग शुई से रिलेटेड अपने सवाल आप हमसे यहां भी पूछ सकते हैं। मेल करें features@inext.co.in पर।

वास्तु टिप्स: ये है घर में आंगन के लिए सही दिशा, ऐसा न होने से परिवार पर पड़ते हैं ये असर

वास्तु टिप्स: सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये 10 आसान उपाय, आपकी जेब नहीं रहेगी खाली

Posted By: Kartikeya Tiwari