आज प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को चाहिए की वह अपनी पढ़ाई में जमकर मेहनत करें। इसी के साथ-साथ वास्तु वाइब्स के अनुसार उनको अपने स्टडी रूम को संवारने से जुड़े इन टिप्स पर भी ध्यान देना चाहिए...


features@inext.co.inKANPUR:  घर में स्टडी रूम पश्चिम ईशान कोण में बनायें।- पढ़ाई में अच्छे नतीजों के लिए टेबल इस तरह हो की विद्यार्थी पूर्व दिशा की तरफ मुख करके पढ़े। पढ़ते समय विद्यार्थी की पीठ दरवाजे की तरफ न हो।- स्टडी रूम में किताबें दक्षिण या पश्चिम दिशा की तरफ हों।- नित्य नियम से यहां कोई भी धार्मिक संगीत बजे और विद्यार्थी के स्वयं भी किसी तरह का ध्यान करने से उसमें एकाग्रता बढती है।- यदि विद्यार्थी कंप्यूटर का प्रयोग करता है तो वह दक्षिण या दक्षिण पूर्व की तरफ हो।- स्टडी रूम में किताबें खुली हुई रैक में न हों। इससे भी नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है। रैक में हमेशा दरवाजा लगा हो।- स्टडी टेबल में एक अम्थ्येस्ट रॉक जरूर रखें।


- बच्चों के स्टडी रूम में हल्के रंग का पेंट हो तो बेहतर होगा। पर्दों के विषय में भी रंगों का चयन इसी तरह से करें।- यहां किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब न पड़े हों। इसे या तो ठीक कराएं या हटा दें।- यदि विद्यार्थी विज्ञान, गणित में ज्यादा ध्यान देना चाहता है तो वह पश्चिम की तरफ मुख करके अपनी पढाई कर सकता है। इससे भी नतीजो में सकारात्मक परिणाम आयेंगे।

- यदि बच्चे अपने स्टडी रूम में ग्रुप स्टडी करते हैं तो उनकी ग्रुप पिक्चर लगायें। इससे उनमें मिल जुलकर पढऩे की भावना विकसित होगी।घर में लगी पेंटिंग्स भी करती हैं वास्तु को प्रभावित, मेन गेट पर किसी देवी-देवता की फोटो न लगाएंघर ही नहीं फ्लैट वालों के लिए भी वास्तु अहम, नहीं किए बदलाव तो हो सकती है शारिरिक, मानसिक तकलीफ- घर परिवार के लोग यहां स्टडी रूम में टीवी का इस्तेमाल न करें। प्रेम पंजवानी

Posted By: Vandana Sharma