वास्तु के जरिए आप अपनी तमाम समस्याओं को दूर कर सकते हैं फिर चाहे वह आपकी जिंदगी से जुड़ी हों या आपके प्रोफेशन से यहां तक कि वास्तु के जरिए आप अपने रिश्तों को सुधार सकते हैं। यहां कुछ ऐसे ही टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप इन तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

वास्तु के जरिए आप अपनी तमाम समस्याओं को दूर कर सकते हैं, फिर चाहे वह आपकी जिंदगी से जुड़ी हों या आपके प्रोफेशन से यहां तक कि वास्तु के जरिए आप अपने रिश्तों को सुधार सकते हैं। यहां कुछ ऐसे ही टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप इन तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

ईशान कोण खंडित होने से पिता-पुत्र आपसी मामलों को लेकर सदैव लड़ते-झगड़ते रहते हैं इसलिए इसमें सुधार लाएं। आवासीय भवन में वास्तु दोष हो तो पारिवारिक व व्यक्तिगत रिश्तों में मतभेद और तनाव उत्पन्न हो जाते हैं। वास्तु के माध्यम से पिता पुत्र के संबंधों को अति मधुर बनाया जा सकता है...

1. भवन का भाग ईशान (उत्तर-पूर्व) में उठा होना अशुभ है। अगर यह उठा है, तो पुत्र संबंधों में मधुरता व नजदीकी का अभाव रहेगा।

उत्तर-पूर्व में रसोई घर या शौचालय होता है खराब


2. उत्तर-पूर्व में रसोई घर या शौचालय का होना भी पिता-पुत्र संबंधों को प्रभावित करता है। दोनों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं।

3. ईशान (उत्तर-पूर्व) में स्टोर रूम, टीले या पर्वतनुमा आकृति के निर्माण से भी पितापुत्र के संबंधों में कटुता रहती है तथा दोनों एक-दूसरे पर दोषारोपण करते रहते हैं।

ईशान में न रखें इलेक्ट्रॉनिक आइटम

4. इलेक्ट्रॉनिक आइटम या ज्वलनशील पदार्थ तथा गर्मी उत्पन्न करने वाले अन्य उपकरणों को ईशान में रखने से पुत्र, पिता की बातों की अवज्ञा करता रहता है।

5. ईशान में कूड़ादान बनाने या कूड़ा रखने से भी पुत्र, पिता के प्रति दूषित भावना रखता है।

6. यदि कोई भूखंड उत्तर व दक्षिण में संकरा तथा पूर्व व पश्चिम में लंबा है तो ऐसे भवन को सूर्यभेदी कहते हैं। यहां भी पिता-पुत्र के संबंधों में अनबन की स्थिति सदैव रहती है।

कांच को कभी भी बेडरूम में न रखें

7. अगर आप घर के अंदर कांच लगाना चाहते हैं, तो कांच को कभी भी अपने बेडरूम में न रखें या ऐसी जगह न रखें, जिससे मिरर में बेड दिखे। इससे घर में बीमारी आती है और निगेटिव एनर्जी भी फैलती है।

8. आप जहां भी काम करते हैं, वहां सकारात्मक ऊर्जा का होना अति आवश्यक है। ऑफिस में मिरर को अपने साथ रखें, इससे आपको एनर्जी मिलेगी।

अगर घर में दक्षिण दिशा में रखी हैं ये चीजें तो हमेशा रहेगी पैसे की तंगी

वास्तु टिप्स: अगर ऐसा होगा बच्चों का कमरा तो पढ़ाई-करियर में मिलेगी तरक्की

Posted By: Kartikeya Tiwari