-काशी विद्यापीठ के नवागत वीसी ने लिया चार्ज, कैंपस में अनुशासन का माहौल बनाना बताया प्राथमिकता

क्वालिटीयुक्त एजुकेशन, रेगुलर क्लास, समय से एग्जाम व रिजल्ट हमारी प्राथमिकता में है। पठन-पाठन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। जरूरत पड़ी तो कड़े कदम भी उठाए जाएंगे। ये बातें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नवागत व 33वें वीसी प्रो। टीएन सिंह ने शुक्रवार की शाम यूनिवर्सिटी का चार्ज संभालने के बाद मीडिया से कहीं। वीसी का चार्ज निवर्तनमान वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने उन्हें सौंपा। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ कैंपस में अनुशासित वातावरण सुनिश्चित कराया जाएगा। अच्छे कार्यो को बढ़ावा दिया जाएगा। इस क्रम में कैंपस प्लेसमेंट पर खास फोकस रहेगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी व इंडस्ट्रीज के बीच संबंध डेवलप किया जाएगा ताकि विद्यापीठ के अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार मिल सके। विज्ञान व प्रौद्योगिकी संकाय को और समृद्ध बनाने के लिए एक्सपर्ट संग मीटिंग कर एक व्यापक योजना बनाई जाएगी ताकि विद्यापीठ को साइंस व टेक्नोलॉजी के सेंटर के रूप में डेवलप जाए। खास यह है कि विद्यापीठ के गंगापुर व सोनभद्र दोनों कैंपस का भी विकास किया जाएगा। गंगापुर परिसर में विज्ञान व प्रौद्योगिकी सहित अन्य विभाग खोलने पर भी विचार किया जाएगा।

पहले दर्शन-पूजन, फिर संभाला चार्ज

आईआईटी, मुंबई के अर्थ साइंस विभागाध्यक्ष रहे प्रो। टीएन सिंह ने वीसी पद का कार्यभार ग्रहण करने से पहले कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन किया। इस क्रम में भारत माता मंदिर व संस्थापक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व राष्ट्ररत्‍‌न बाबू शिव प्रसाद गुप्त की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर नमन किया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका वेलकम करने चीफ प्रॉक्टर प्रो। शंभू उपाध्याय, रजिस्ट्रार ओम प्रकाश आदि रहे।

Posted By: Inextlive