AGRA 23 Dec. : 'तुम्हारे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं तेरे दीदार में आँखे बिछाए बैठे हैं तुम एक नजऱ हम को देख लो इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं.Ó डीबीआएयू के स्टूडेंट्स आजकल यही शेर गुनगुना रहे हैं. जिसके लिए यह शेर कहा जा रहा है वह शख्स डीबीआरयू के वीसी हैं. साल का आखिरी महीना भी बीता जा रहा है लेकिन वीसी मोहम्मद मुज्जमिल का छात्र दीदार नहीं कर पा रहे है. वीसी छह महीनों से यूनिवर्सिटी को प्रॉपर टाइम नहीं दे पा रहे हैं. वह एक वीक से यूनिवर्सिटी से नदारद हैं. किसी को नहीं पता कि वे कहां हैं. कब आएंगे यह भी नहीं पता. इससे यूनिवर्सिटी के कामकाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.


नहीं हुआ कुछ भी फिक्सडीबीआरयू को 27 अगस्त को नए वीसी मो। मुजम्मिल मिले तो कई उम्मीदें लगाई गई थीं, लेकिन वह भी यूनिवर्सिटी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पहले उन पर यहां का एडीशनल चार्ज था। उस दौरान वे जब भी सिटी आए तो उनकी कर्मचारियों से मुलाकात नही हुई। न ही स्टूडेंट्स की प्रॉ?लम्स सॉल्व हो सकी। स्टूडेंट्स वीसी से मिले तो केवल आश्वासन दे दिया गया। अब तो बरेली का चार्ज भी नहींस्टूडेंट्स को उम्मीद थी कि चलो दिसंबर में यूनिवर्सिटी की हालत में बदलाव आएगा। क्योंकि उन्हें पता था कि दिसंबर फस्र्ट वीक में वीसी से बरेली यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त  चार्ज खत्म हो जाएगा। 13 दिसंबर को प्रो। मुशाहिद हुसैन को बरेली यूनिवर्सिटी का वीसी बना दिया गया। इसके बाद भी वीसी प्रो। मोहम्मद मुज्जमिल ने आगरा की ओर रुख नहीं किया। स्टूडेंट्स की उम्मीदें
वीसी के न बैठने से सेमेस्टर एग्जाम और इलेक्शन की डेट लटकी है। स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि जब वीसी आएंगे तो दोनों डेट्स डिक्लेयर होंगी। वहीं सोर्स बताते हैं कि वीसी 26 जनवरी को यूनिवर्सिटी आएंगे। फिलहाल वे कहां किसी को नहीं पता.

Posted By: Inextlive