-हाईकोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर दस साल के अनुभव को प्रमाणित करने को कहा

>patna@inext.co.in

PATNA: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के वीसी प्रो एस कुशवाहा की कुर्सी खतरे में है। उनके ओर से अपनी नियुक्ति के लिए दिए गए दस साल का कार्य अनुभव पर सवाल उठाते हुए प्रभात कुमार नामक स्टूडेंट ने पटना हाईकोट में रिट दायर किया था। रिट पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए दो सप्ताह के बाद अगली सुनवाई का डेट तय की है। प्रो कुशवाहा से दस साल के अनुभव को प्रमाणित करने को कहा है। प्रो कुशवाहा ख्00म् से नियुक्ति के पहले तक बीएचयू में प्रोफेसर थे। उन्होंने दस साल के अपने अनुभव के मानक को पूरा करने के लिए बीएचयू से पूर्व नाइजीरिया में सेवा को गिनाया है। कोर्ट ने नाइजीरिया में प्रोफेसर के रूप में काम करने के अनुभव को यूनिवर्सिटी एक्ट के आधार पर खारिज कर दिया। सीनियर एडवोकेट सर्वदेव सिंह ने बताया कि कोर्ट ने प्रो कुशवाहा से अपना परमानेंट एड्रेस भी प्रमाणित करने को कहा है, जो अब तक स्पष्ट नहीं है। वीसी के पोस्ट के लिए अक्टूबर ख्0क्फ् में विज्ञापन निकाला गया था। उनकी नियुक्ति मार्च ख्0क्ब् में हुई थी।

Posted By: Inextlive