-एनडी और एलबीएस हॉस्टल में इंस्पेक्शन के दौरान मचा हड़कंप

VARANASI : जेएचवी मॉल डबल मर्डर में विद्यापीठ के छात्रों का नाम सामने आते ही विद्यापीठ प्रशासन के हाथ-पांच फूलने लगे। आनन-फानन में देर शाम वीसी प्रो। टीएन सिंह ने हॉस्टलों में छापेमारी की। बारी-बारी एनडी और एलबीएस में जांच पड़ताल की। इस दौरान दो से तीन बाहरी छात्र छापेमारी से बच निकले। वहीं हमलावरों में आलोक उपाध्याय, दारानगर निवासी ऋषभ मौर्य और रोहित सिंह का नाम सामने आते ही हॉस्टल के अन्य करीबी छात्र अपने-अपने रूम पर ताला बंद कर फरार हो गए।

 

मृतकों के परिजनों का हंगामा

जेएचवी मॉल में गोलियों का शिकार हुए स्टाफ गोपी कन्नौजिया और टेलर मास्टर सुनील कुमार की मौत से गुस्साये परिजनों और समर्थकों ने बुधवार की रात मर्चरी में तोड़फोड़ की। शव बाहर निकालने की जिद व मुआवजे की मांग पर अड़े परिजनों ने बीएचयू सिंहद्वार भी बंद कराया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को संभाला।

वाराणसी : गोलीबारी के पीछे लव ट्रेंगल की अदावत भी

वाराणसी : मॉल में सुरक्षा पर उठे सवाल


Posted By: Inextlive