- वीडीए व श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के अधिकार का मामला

VARANASI

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण के लिए बनाए गए विशिष्ट क्षेत्र परिषद की सीमाओं का बंटवारा अब शासन करेगा। साथ ही उनके अधिकार और दायरे भी शासन स्तर से ही तय किए जाएंगे। इन दोनों प्राधिकरणों की स्थिति स्पष्ट करने के लिए वीडीए के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर तय करने को कहा है।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर निर्माण को लेकर मंदिर और उसके आसपास के एरिया को प्रदेश सरकार ने श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के नाम से कर दिया। शासन ने मई में सर्वे कराकर मंदिर और आसपास के 15 मोहल्लों को नए एरिया में शामिल कर दिया। अब इन मोहल्लों में विकास कार्य विशिष्ट क्षेत्र के नियमों के अनुसार होगा, लेकिन इस विशिष्ट क्षेत्र के दस्तावेज और अन्य अधिकारों को लेकर अभी दोनों प्राधिकरणों में असमंजस की स्थिति है। इसको लेकर विशिष्ट क्षेत्र परिषद के सीईओ विशाल सिंह ने वीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर अधिसूचित 15 मोहल्लों को महायोजना 2031 से बाहर करने को कहा है। इसके लिए उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने शासन को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

Posted By: Inextlive