- वीडीए की तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

- तीन दिन के भीतर वीसी को सौंपेगी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई

>

VARANASI

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी गंगा घाटों से दो सौ मीटर एरिया में भवन स्वामी धड़ल्ले से अवैध निर्माण करा रहे हैं। इसकी शिकायत पर वीडीए के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। शनिवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। टीम को तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट वीसी को देनी है।

दशाश्वमेध से अस्सी तक ज्यादा

दरअसल, कौटिल्य सोसायटी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गंगा किनारे दो सौ मीटर एरिया में निर्माण कराने पर रोक लगा दी है। बावजूद इसके पिछले छह महीने में दशाश्वमेध और अस्सी घाट के आसपास 17 अवैध निर्माण हो गए, लेकिन वीडीए की प्रवर्तन टीमों को इसकी भनक तक नहीं लग पायी। सोसायटी ने इसकी शिकायत वीडीए, पीएमओ, सीएमओ और कमिश्नर से की। कमिश्नर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर वीडीए के वीसी राजेश कुमार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की। टीम में अधीक्षण अभियंता, जोनल अधिकारी और कौटिल्य सोसायटी के सदस्य शामिल हैं। टीम ने जांच शुरू कर दी है। वीसी ने बताया कि जांच में सही पाए जाने पर अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे और भवन स्वामियों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

Posted By: Inextlive