कोहरे और बारिश ने बढ़ा दिए 50 फीसद तक भाव

आलू से लेकर टमाटर तक के रेट में हुई बढ़ोत्तरी

आगरा। कड़ाके की सर्दी में सब्जियों के दाम पसीना छुड़ा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दाम 50 फीसद तक बढ़ चुके हैं। मौसम में अभी तक कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है। यदि मौसम आगे भी ऐसा रहा तो सब्जियों के दामों में और भी वृद्धि हो सकती है।

बारिश और कोहरे का असर

चंद दिनों पूर्व हुई बारिश के बाद कोहरे के साथ चलने वाली शीत लहर से सब्जियां झुलस रही हैं। कोहरे से भले ही गेहूं की फसल को फायदा पहुंच रहा हो लेकिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कोहरे के चलते मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। इसके चलते सब्जियों की रेट में वृद्धि हो रही है।

मंडी में नहीं पहुंच रहे किसान

मंडी के आढ़तियों की मानें तो फिलहाल मंडी में किसान कम संख्या में पहुंच रहे हैं। पैदावार कम होने के कारण मंडी में जो भी सब्जी पहुंच रही है, उसे सब्जी विक्रेताओं द्वारा उसी हिसाब से बेची जा रही है।

Posted By: Inextlive