modassir.khan@inext.co.in

PATNA: पटनाइट्स टै्रफिक रूल्स तोड़ने में आगे हैं। कानून तोड़ने वाले 27 वाहन चालकों को हर दिन चालान भेजा जा रहा है। पिछले 6 महीने में 5 हजार 18 लोगों ने जेब्रा क्रॉसिंग नियमों का उल्लंघन किया है। इन्हें ट्रैफिक पुलिस ने नोटिस भेजा है। लेकिन हैरत की बात है कि चालान का नोटिस मिलने के बावजूद जुर्माना नहीं भर रहे है। स्थिति यह है कि पिछले 6 महीने में महज 241 लोगों ने जुर्माना भरा है। वहीं 4 हजार 777 लोग अभी तक जुर्माना नहीं भरे हैं। यानी पटना में 95 फीसदी लोग जुर्माना नहीं भर रहे हैं।

250 कैमरे से रखी जा रही नजर

जून, 2018 में पटना में ई-चालान सिस्टम शुरू हुआ था। ट्रैफिक पर कंट्रोल करने के लिए शहर में करीब 250 कैमरे लगे हुए हैं। कंट्रोल रूम से ही ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान बनाया जा रहा है। इसके बाद लोगों को डाक के माध्यम से चालान भेजा जाता है।

जेब्रा क्रॉसिंग पर ज्यादा चालान

सबसे ज्यादा चालान जेब्रा क्रॉसिंग नियम तोड़ने वालों को भेजा जा रहा है। जेब्रा क्रॉसिंग नियमों तोड़ने पर 600 रुपए जुर्माना है। जुर्माना नहीं भरने पर रजिस्ट्रेशन ब्लॉक हो जाता है।

ई-चालान का ये है नियम

ई-चालान को वाहन मालिक के पास ई मेल या एसएमएस से भेजा जाता है।

डाक से भी चालान भेजा जाता है।

14 दिन के अंदर अगर कोई चालान नहीं भर रहा है तो उसका रजिस्ट्रेशन ब्लॉक हो जाता है।

इसके बाद भी जुर्माना नहीं जमा किया गया तो पुलिस कोर्ट जाती है।

जुर्माना नहीं भरने का नुकसान

वाहन से संबंधित कोई भी काम नहीं करा पाएंगे।

किसी और के नाम रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे।

गाड़ी के पेपर से जमानत नहीं ले सकते हैं।

जब तक जुर्माना नहीं भरेंगे गाड़ी को बेच भी नहीं पाएंगे।

कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ सकता है।

Posted By: Inextlive