Jamshedpur: बढ़ती गर्मी के साथ-साथ राजनीतिक पारा भी ऊपर चढऩे लगा है. पॉलिटिकल पार्टीज द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जमकर चल रहा है. किस कैंडीडेट के सिर पर जीत का सेहरा सजेगा और किस पार्टी की सरकार बनेगी ये तो काउंटिंग के बाद ही पता चलेगा लेकिन इससे पहले सभी पार्टियां खुद को इलेक्शन का हीरो साबित करने में जुटी हैं. संडे को सिटी में डिफरेंट पार्टीज के लीडर विरोधियों पर बयानों के तीर चलाते दिखे.

250 seats मिलने का दावा
बीजेपी के सीनियर लीडर वेंकैया नायडू संडे को एक सभा में हिस्सा लेने जमशेदपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए वेंकैया नायडू ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी सफलता मिलने का दावा करते हुए कांग्र्रेस पर भी निशाना साधा। वेंकैया नायडू ने कहा कि लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी को 250 सीटें मिलेंगी, वहीं एनडीए 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।

इधर कुछ अलग है तेवर
वेंकैया नायडू के एयरपोर्ट से निकलने के कुछ देर बाद हेमंत सोरेन का हेलिकॉप्टर लैंड हुआ इसमें। इसमें सीएम के अलावा कांग्रेस के सीनियर लीडर और रांची से कैंडीडेट सुबोध कांत सहाय, जमशेदपुर से जेएमएम के कैंडीडेट निरूप महंती और सविता महतो प्रेजेंट थे। सुबोधकांत सहाय से जब कुछ ही देर पहले वेंकैया नायडू के दिए बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो वो भी पलटवार से नहीं चुके। सुबोधकांत सहाय ने कांग्र्रेस को क्लियर वर्डिक्ट मिलने का दावा किया और कहा कि इस बार इलेक्शन में बीजेपी इतिहास के पन्नों से गायब हो जाएगी। वहीं स्टेट के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन ने भी सभी सीट्स पर जीत का दावा किया। इनके जाने के कुछ ही देर बाद फार्मर चीफ मिनिस्टर अर्जून मुंडा पहुंचे। इन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने देश में परिवर्तन की लहर होने की बात कही और बीजेपी के इतिहास के पन्नों में गायब हो जाने के बयान को उन्होंने विरोधियों द्वारा खुद को संतोष दिए जाने की कोशिश बताई।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive