- किरायेदारों के सत्यापन का काम पड़ा सुस्त,

-बाहर से आकर बदमाश किराये पर घर लेकर कर रहे हैं अपराध

- पब्लिक किरायेदारों के वेरीफिकेशन में नहीं दिखा रही इंटरेस्ट

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

केस-1

चेतगंज पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में रविवार को दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों जौनपुर के थे लेकिन कैंट एरिया के सिकरौल में किराये के मकान में रहते थे।

केस-2

भेलूपुर पुलिस ने एक चोर को पकड़ा। ये चोर बजरडीहा के एक मकान में किराये पर रहता था और चोरी के बाद चुराया गया सामान मकान में छुपाता था। इसके कारण मकान मालिक को भी पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने पड़े थे।

ये दो केस बताने के लिए काफी हैं कि किरायेदार से होशियार हो जाइये। इन दिनों आसपास के दूसरे जिलों से आकर क्रिमिनल्स बनारस में किराये पर घर अपराध कर रहे हैं। पुलिस के लिए भी बाहर से आकर किराये पर रहने वाले बदमाशों का पता लगाना बड़ी चुनौती है। क्योंकि किरायेदारों के वेरीफिकेशन को लेकर पब्लिक अभी तक अवेयर नहीं है। वहीं कुछ दिनों तक इस मामले में तेजी दिखाने वाली पुलिस भी अब सुस्त पड़ चुकी है।

बीट सिपाही नहीं करते अपना काम

किरायेदारों के वेरीफिकेशन की जिम्मेदारी बीट के सिपाही की होती है लेकिन वह इस ओर ध्यान नहीं देते। जिसके कारण लोग भी निश्चित होकर बैठें रहते हैं और किराये पर कमरा देकर हर महीने किराये की रकम आने का इंतजार करते हैं।

आपकी पहली जिम्मेदारी

- किरायेदारों के वेरीफिकेशन का काम पब्लिक को अपने लेवल पर कराना होता है

- इसके लिए किरायेदारों से संबधित वेरीफिकेशन फॉर्म अब उपलब्ध है

- ये फॉर्म यूपी पुलिस की वेबसाइट, यूपी पुलिस के मोबाइल एप से लेकर हर थाने में उपलब्ध हैं

- इसे भरकर किरायेदार की डिटेल संग थाने में जमा करना होता है

- जिसके बाद पुलिस किरायेदार की पूरी जानकारी अपने स्तर पर पता कर लेती है

इन बातों का रखें ध्यान

- किरायेदार रखें तो उससे जुड़ी हर जानकारी कलेक्ट करने की अपने लेवल पर कोशिश करें

- उसका मूल पता और घर के लोगों के बारे में पता करें

- किरायेदार के आने के साथ ही उसकी पासपोर्ट फोटो और उसका आईडी प्रूफ उससे जरूर लें

- उसके मोबाइल नंबर के अलावा उससे जुड़े दो अन्य लोगों के मोबाइल नंबर अपने पास रखें

- किरायेदारी का कांट्रैक्ट जरूर करायें और हर साल उसे रिन्यू कराये

- घर में किरायेदार की एक्टिविटी पर नजर रखें

किरायेदारों का वेरीफिकेशन जरूरी है और पब्लिक संग पुलिस दोनों को इसे कराने की जिम्मेदारी है। पुलिस अपने लेवल पर अभियान चलाकर ये काम करती है। पब्लिक को भी आगे आना होगा क्योंकि ये पब्लिक संग शहर की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है।

आकाश कुलहरि, एसएसपी

Posted By: Inextlive