रोम की कब्र से मिले couple के 1500 साल old skeletons. उनके पास से मिली ring से हुई शादीशुदा होने की पुष्टि.


प्यार में लोग कसम खाते हैं कि वो सात जन्मों तक साथ रहेंगे, लेकिन अगर कोई 1500 साल तक साथ रहे तो. रोम में कुछ ऐसा ही हुआ है जहां पर 1500 साल पुरानी कब्र से एक कपल के स्केलटन्स बरामद हुए हैं. हाथ में हाथ डाले इस कपल के स्केलटन्स उन लोगों के लिए शायद किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं जो सात जन्मों के बंधन में वाकई यकीन रखते हैं. Ring confirms relationइन स्केलटन्स का पता उस समय लगा जब आर्कियोलॉजिस्ट एक इटैलियन टाउन म्यूटिना, जिसे अब मॉडेना के नाम से जाना जाता है, में बने एक पुराने महल की खुदाई कर रहे थे. अचानक ही उन्हें 1500 साल पुराने दो स्केलटन्स मिले.


यह देखकर खुदाई करने वाले चौंक गए. दोनों ही स्केलटन्स एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे और एक-दूसरे की ओर देख रहे हैं. इनके पास से मिली एक रिंग इस बात को कंफर्म करती है कि ये किसी कपल के स्केलटन्स हैं. एंथ्रोपॉलिजस्ट वानिया मिलानी के मुताबिक फीमेल स्केलटॉन का सिर मेल स्केलटॉन की ओर घूमा हुआ है. वहीं मेल स्केलटॉन का सिर भी उसकी ओर है और उसकी आंखें भी मरते समय उसको देख रही थीं.It’s very touchy

मॉडेना को कभी पॉटर्स के देश के रूप में जाना जाता था. आर्कियोलॉजिस्ट्स ये मान रहे हैं कि ये स्केलटन्स मॉडेना के बहुत ही अमीर पॉटर्स के हो सकते हैं. वानिया के मुताबिक जिस समय यह कब्र सामने आई तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू थे. एक ऐसी फीलिंग थी जिसे बयां कर पाना काफी मुश्किल था. अब इन स्केलटन्स को मॉडेना के एक म्यूजियम में अगले दो साल तक कंजर्व करके रखा जाएगा ताकि लोग इन दो सच्चे प्रेमियों को देख सकें.

Posted By: Divyanshu Bhard